बिलासपुर। रविवार 5जून विश्व पर्यावरण दिवस पर शहर की अनेक संस्थाओ द्वारा हमारी रक्षा करने वाले बड़े वृक्षों की कटाई रोकने की मुहीम में आम नागरिको की सहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए सुबह 7 से 9 तक मुंगेली नाका में बच्चे, जवान एवं बुजुर्गो द्वारा “पेड़ बचायें” विषय पर अनेक माध्यमो से अपनी-अपनी भावनाये व्यक्त की जायेंगी। कोई चित्रकारी करेगा, कोई नाटक करेगा, कोई एकल अभिनय करेगा, कोई रंगोली बनायेगा, कोई पेड़ बनेगा तो कोई लकडहारा, तो कुछ लोग कविता, भाषण, गीत-संगीत के माध्यम से लोगो को जागरूक करेंगे। इस अभियान में शहरवासियो को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए नेचर क्लब, जिद्द, यूथ होस्टल, लिब्रा, वृक्ष मित्र जैसे समाजिक संगठन अपील करते है ।