प्रदूषण बोर्ड को एचसी का नोटिस

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

high_court_visualबिलासपुर– बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए रायपुर के उद्दोग केंद्रों में मानिटरिंग सिस्टम  लगाने में देरी के महत्वपूर्ण मामले में हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए केंद्र और राज्य प्रदूषण बोर्ड को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। एक जनहित याचिका में यह कहा गया है कि पं रविशंकर विवि के पर्यावरणविद प्रोफेसर शम्स परवेज के रिसर्च के अनुसार तेजी से फैलनेवाले प्रदूषित शहरों में रायपुर का स्थान चौथा है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

                   इसी के मद्देनजर शासन ने पिछले साल फरवरी महीने में एक आदेश जारी कर कहा था कि रायपुर के सभी उद्दोगों में मानिटरिंग सिस्टम लगाया जाएगा। जिसे वीरगांव के मुख्य केंद्र से नियंत्रित किया जाएगा। लेकिन लंबा समय बीतने के बाद भी इस दिशा में कोई भी पहल नहीं किया गया। जिसे रायपुर निवासी राकेश चौबे ने हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका के माध्यम से चुनौती दी थी। जिसपर हाईकोर्ट ने प्रारंभिक सुनवाई करते हुए केंद्र व राज्य प्रदूषण बोर्ड को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है।

close