प्रशासन को सूचित किये बिना हैदराबाद जाकर वापस आने और कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर पुलिस ने दर्ज की FIR

Shri Mi
1 Min Read

रायगढ़।कलेक्टर भीम सिंह ने प्रशासन को सूचना दिये बिना राज्य के बाहर (हैदराबाद) जाने और वापस रायगढ़ आने तथा कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर संज्ञान लेते हुये जिला प्रशासन ने गंभीर लापरवाही माना है।नगर पुलिस अधीक्षक रायगढ़ ने बताया कि कोतरा रोड थाने में प्रार्थी विनोद कुमार चौहान की शिकायत पर प्रशासन को सूचित किये बिना अग्रवाल परिवार के सदस्यों को राज्य से बाहर हैदराबाद जाने तथा वापस रायगढ़ आने और कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। कोतरा रोड पुलिस थाने में हरविलास अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, आयुष अग्रवाल तथा परिवार के अन्य सदस्यों पर आई.पी.सी.(इंडियन पेनल कोड)की धारा 188, 269, 270/34 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच की कार्यवाही प्रारंभ की गई है। सीजीवाल न्यूज के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close