प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के लगभग 600 पद खाली,पदोन्नति सहित इन समस्याओं के निराकरण के लिए टीचर्स एसोसिएशन ने DEO ऑफिस मे सौपा ज्ञापन

Shri Mi
3 Min Read

सक्ती।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी शैक्षणिक जिला- सक्ती में दिनांक 20 दिसम्बर को जिला सांख्यिकी अधिकारी राकेश अग्रवाल से मिलकर ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया है कि शैक्षणिक जिला- सक्ती में प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के लगभग 600 पद रिक्त है।बीईओ कार्यालय से एल.बी.संवर्ग के सहायक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची डीईओ कार्यालय को प्राप्त हो चुका है। किन्तु डीईओ कार्यालय से एकजाई वरिष्ठता सूची जारी नहीं हो पाया है।प्रधान पाठक, प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति हेतु नियम राजपत्र में प्रकाशित हो चुका है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस सम्बन्ध में चर्चा के दौरान कमला गबेल, बृजभूषण सिंह बनाफर, रानी दुबे, महेन्द्र राठौर ने अधिकारी को अवगत कराया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 5 मार्च 2019 को जारी छत्तीसगढ़ राजपत्र के अनुसूची दो नियम 6 (1) (ख) के बिंदु क्रमांक 34 में प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति हेतु प्रावधान है कि ई संवर्ग में फीडिंग कैडर में पर्याप्त संख्या में पात्र अभ्यर्थी उपलब्ध नही है तो पदों को ई एल.बी.संवर्ग को पदोन्नति से भरे जाएंगे।अतः शीघ्र ही ई एल.बी. संवर्ग के सहायक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी करते हुए पदोन्नति की कार्यवाही को पूर्ण करने के लिए मांग किया गया है।

जिस पर अधिकारी के द्वारा प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया गया कि प्रधान पाठक पदोन्नति सहित समस्याओं के निराकरण हेतु विभागीय प्रक्रिया को अतिशीघ्र आगे बढ़ाया जावेगा।शिक्षक एल.बी.संवर्ग के स्थानीय स्तर पर समस्याओं के निराकरण हेतु अलग से मांग पत्र सौंपा गया है

जिसमें 01 जुलाई 2018 की स्थिति में जारी संविलियन आदेश सूची में कुछ शिक्षकों का नाम छूट गया है और आज पर्यन्त इनका संविलियन आदेश जारी नही हो पाया है। कुछ शिक्षकों का संविलियन के पूर्व अवधि का अवकाश स्वीकृति हो जाने के बाद भी वेतन नही मिल पाया है। वर्तमान सत्र में अवकाश प्रकरण को लम्बित न रखते हुए नियमानुसार वेतन भुगतान किया जाना चाहिए एवं निम्न से उच्च पद व समान से समान पद का समतुल्य वेतनमान स्वीकृति अनुसार वेतन अंतर की राशि जारी किया जाना चाहिए।

ज्ञापन सौंपने के लिए प्रतिनिधि मंडल में श्रीमती कमला दपी गबेल प्रांतीय प्रतिनिधि महिला प्रकोष्ठ, बृजभूषण सिंह बनाफर जिलाध्यक्ष, शैलेश देवांगन जिला सचिव,संजय राठौर जिला प्रचार सचिव,श्रीमती रानी दुबे जिला प्रभारी महिला प्रकोष्ठ,श्रीमती दिल बाई सिदार जिला महामंत्री, श्रीमती नर्मदा कंवर जिला संगठन मंत्री, महेन्द्र कुमार राठौर ब्लॉक अध्यक्ष सक्ती,लोचन प्रसाद चन्द्रा ब्लॉक अध्यक्ष जैजैपुर,लखेश्वर चन्द्रा ब्लॉक सचिव,प्रेम कुमार राठौर ब्लॉक संयोजक,मदनमोहन जायसवाल ब्लॉक संयोजक,प्रशांत नेताम ब्लॉक संगठन मंत्री,कामेश्वर गबेल ब्लॉक प्रचार मंत्री,श्रीमती जान्हवी चौबे ब्लॉक संयुक्त सचिव, श्रीमती सरोजनी मरावी,श्रीमती रजिया नेताम,धनी राम देवांगन, आशीष महाणा सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।*

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close