
बिलासपुर—- आज दोपहर सिम्स महिला सर्जिकल वार्ड के सामने छत का प्लास्टर गिरने से लोग भय में आ गए। छत के प्लास्टर का हिस्सा जब गिरा तो उस समय कुछ बच्चे और नर्स पास में ही खड़े थे। लेकिन प्लास्टर के चपेट में कोई नहीं आया। इस घटना के बाद सिम्स में कुछ देर लिए लोग परेशान हो गए।
घटना दोपहर दो तीन चार बजे के बीच की है। उस समय अस्पताल में भीड़ भी नहीं थी। इसी दौरान महिला सर्जिकल वार्ड के दरवाजे के सामने की छत से प्लास्टर का बड़ा हिस्सा गिर पड़ा। पास ही खड़े कुछ बच्चे और सिम्स स्टाफ बाल-बाल बच गया। फिलहाल प्रवंधन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए फौरी कदम उठाने का निर्देश दिया है। उस समय वहां प्रसूति गृह के सामने छत के प्लास्टर गिरने से लोगों में दहशत देखने को मिला।