प्लास्टिक झण्डे पर रहेगी पाबंदी

Shri Mi
1 Min Read

indian_flagबिलासपुर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्लास्टिक तिरंगा झण्डे के उपयोग पर पाबंदी रहेगी। कागज या कपड़े से बने झण्डे के उपयोग किये जा सकेंगे। कलेक्टर ने कहा है कि बच्चों को दिये जाने वाले कागज के झण्डों को कार्यक्रम समाप्ति पश्चात इधर-उधर नहीं रखें बल्कि उन्हें सम्मानपूर्वक अपने-अपने घरों में ले जाने हेतु प्रेरित किया जाये।

Join Our WhatsApp Group Join Now

स्वतंत्रता दौड़ होगी 14 अगस्त को
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 अगस्त को जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया है। यह दौड़ प्रातः 7.30. बजे नेहरू चैक बिलासपुर से प्रारंभ होकर लालबहादुर शास्त्री स्थित देवकीनंदन दीक्षित सभागृह में समाप्त होगी। इस कार्यक्रम में अधिकारी, कर्मचारी, शहर के नागरिक, स्कूली छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का अनुरोध किया गया है। दौड़ में महिला एवं पुरूष वर्ग के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को जिला पंचायत द्वारा पुरस्कार दिया जायेगा।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close