फर्जी रिकॉर्ड पर नौकरी कर रहे कर्मचारी की सेवा समाप्त

Shri Mi
1 Min Read

jashpur_collectorateजशपुरनगर।जनपद पंचायत कार्यालय जशपुर में पदस्थ रहे सहायक ग्रेड- 3 नरेश कुमार कांत की सेवाएं फर्जी निवास प्रमाण पत्र के आधार पर समाप्त कर दी गई हैं।कलेक्टर ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार इनके विरूद्ध मिली शिकायत की जांच सहीं पाए जाने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जशपुर के आदेश 27 मई 2015 के द्वारा समाप्त की  जा चुकी है और इनके विरूद्ध 10 अगस्त 2015 को एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है।कलेक्टर लिए जाने वाले जनदर्शन कार्यक्रम में 9 जुलाई 2013 को इनके फर्जी प्रमाण पत्र के संबंध में शिकायत मिली थीं,जिसमें पत्थलगांव जिला जशपुर के स्थानीय निवासी के अवैध प्रमाण पत्र के आधार पर जिला संवर्ग के पद पर 7 सितम्बर 2012 से नौकरी करने का उल्लेख किया गया था।कलेक्टर के निर्देश पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी के द्वारा इस प्रकरण की जांच कराई गई। जांच में पाया गया कि वे शासन द्वारा निर्धारित निवास प्रमाण पत्र की शर्तों की पूर्ति नहीं करते हैं। फर्जी निवास प्रमाण पत्र के आधार पर इनकी सेवा समाप्त की जा चुकी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close