फीस के लिए प्राइवेट स्कूल पेरेंट्स को भेज रहे मैसेज,अभिभावक कल्याण संघ ने राज्यपाल,मुख्यमंत्री और कलेक्टर से की शिकायत

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर।सर्व स्कूल अभिभावक एवं विद्यार्थी कल्याण संघ ने लॉक डाउन की अवधि में सेंट जेवियर स्कूल,निजी स्कूल द्वारा शासन के निर्देशों की अवहेलना कर अभिभावकों से स्कूल फीस वसूली के लिए मैसेज भेजने की शिकायत की है।संघ ने यह शिकायत राज्यपाल ,मुख्यमंत्री, संचालक लोक शिक्षण संचालनालय, कलेक्टर बिलासपुर,संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग और जिला शिक्षा अधिकारी से की है।जारी पत्र में संघ ने लिखा है कि संचालक लोक शिक्षा संचालनालय द्वारा निर्देशित किया गया है की सभी स्कूल लॉकडाउन की अवधि में स्कूल फीस स्थगित रखें।जिससे पालको और बच्चों को अनावश्यक परेशानी ना हो।संघ ने लिखा कि निजी स्कूल में पढ़ने वाले अधिकांश बच्चों के अभिभावक मध्यमवर्गीय होकर स्वयं का व्यवसाय स्वरोजगार अर्जित करते हैं। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्एप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

लाकडाउन की स्थिति में उनका व्यवसाय रोजगार बंद है और लाक डाउन लंबे समय तक चलते रहने की पूर्ण संभावना है।संघ ने कहा कि शासन द्वारा इस आपातकाल में समय-समय पर अभिभावकों को राहत देने के लिए आदेश निर्देश जारी किए गए हैं। अभिभावकों का व्यवसाय बंद रहने से थोड़ी सी जमा पूंजी पर अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए निर्भर रहना पड़ता है।लेकिन इस आपात स्थिति के समाप्ति में विलंब होने की संभावना है।जिससे अभिभावकों की जमा पूंजी समाप्त हो रही है।और आय का कोई वर्तमान में उचित साधन भी नहीं है।

संघ ने कहा कि सेंट जेवियर स्कूल बिलासपुर जो एक निजी स्कूल है उसके द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई प्रारंभ की गई है, पूर्व में इस संबंध में भी संघ द्वारा आला अधिकारियों एवं प्रशासन को सूचित किया गया था। उस आवेदन में भी संघ द्वारा यह बात कही गई थी कि ऑनलाइन शिक्षा शुरू कर अभिभावकों को स्कूल फीस पटाने के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा परेशान किया जाएगा।इसी क्रम में सेंट जेवियर स्कूल बिलासपुर ने अभिभावकों को क्यू आर कोड और यूपीआई आईडी भेजकर फीस बढ़ाए जाने के लिए व्हाट्सएप मैसेज भेजा जा रहा है,जो कि राज्य शासन के आदेशों और निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है।संघ ने निवेदन किया है कि शिकायत की जांचहो, सेंट जेवियर स्कूल और अन्य निजी स्कूलों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाए।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close