फेडरेशन ने की शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव व सचिव से मुलाकात,चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा… इन मांगों को लेकर कराया ध्यान आकृष्ठ

Shri Mi
2 Min Read
Merger , Shikshakarmis,merged,list ,Assistant Teacher LB,नए साल ,संविलियन ,शिक्षक,पंचायत,संवर्ग , संविलियन प्रक्रिया , CEO , पत्र,कारवाई

रायपुर।फेडरेशन के अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने सचिव सुखनंदन यादव के साथ मिलकर शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव और सचिव आशीष कुमार भट्ट से मुलाकात की और मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा।प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने जारी बयान में कहा कि 22 साल से कला संकाय के सहायक शिक्षक एक ही पद पर कार्य करते आ रहे है किस प्रकार सहायक शिक्षको को संविलियन के दौरान वेतन विसंगति का दंश दिया गया उसकी पीड़ा हर सहायक शिक्षक को है, छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन सहायक शिक्षको की इसी समस्याओ के निराकरण के लिए पूरी ईमानदारी से अपने हक की आवाज़ को बुलंद कर रहा है ।CG JOBS/Latest News/सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

श्री मिश्रा ने कहा कि जब सरकार एक पद से दूसरे पद पर जाने का लाभ शिक्षको को दे सकती है तो 22 साल से एक ही पद पर कार्य करने वाले साथियो को उनकी 22 साल की सेवा का लाभ आखिर क्यों नही देना चाहती यह चिंता का विषय है।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज सही मायने में सबसे ज्यादा समस्याओं से सहायक शिक्षक ही जूझ रहा है सबसे बड़ी समस्या यह कि हमारे साथी लगातार रिटायर्ड हो रहे है ऐसे में सरकार हमारी समस्याओ को पूरी गम्भीरता से चिंतन करे और चुनावी वायदों को इस बजट पर पूरा कर सहायक शिक्षको की समस्याओं का निदान करे

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close