फैसले की घड़ी नजदीक,पढिए लोकसभा चुनाव 2019 का कैसा रहा सफर

Shri Mi
8 Min Read

[wds id=”13″]
नई दिल्‍ली-
17वीं लोकसभा के गठन के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है. 542 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान हुआ था. इस बार वेल्लोर में चुनाव रद्द कर दिए गए थे. अब नतीजों की बारी है. 542 सीटों के नतीजे 23 मई को घोषित होंगे. इससे पहले 19 मई को सभी चैनलों के एग्‍जिट पोल में एनडीए को भारी बहुमत मिलने के आसार हैं. अगर लोकसभा चुनाव के सातों चरणों की बात करें तो 542 निर्वाचन क्षेत्रों में 67.11% वोटिंग हुई जो कि एक रिकॉर्ड है. 2014 में 65.9% मतदान हुआ था. इस बार 1.16 % अधिक मतदान हुआ. सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now
 पश्‍चिम बंगाल में हिंसा के बावजूद बंपर वोटिंग हुई थी. एग्‍जिट पोल से पहले माना जा रहा था कि उत्‍तर प्रदेश में एनडीए को कड़ी टक्‍कर मिलेगी. लेकिन एग्‍जिट पोल के नतीजे एनडीए के पक्ष में है. अब देखना ये होगा कि एग्‍जिट पोल के नतीजे, चुनाव नतीजों के कितने करीब होते हैं. आइए जानें करीब ढाई महीने चली इस चुनावी प्रक्रिया में कब-कब क्‍या हुआ..

देखें किस चरण में कितनी हुई वोटिंग

चरण सीटें डेट मतदान %
पहला 91 11 अप्रैल 69.50
दूसरा 95 18 अप्रैल 69.44
तीसरा 117 23 अप्रैल 68.40
चौथा 71 29 अप्रैल 65.51
पांचवां 51 06 मई 64.16
छठवां 59 12 मई 64.40
सातवां 59 19 मई 65.15

10 मार्च को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखें घोषित कीं. चुनाव 11 अप्रैल से शुरू हुए और 19 मई को अंतिम चरण का चुनाव संपन्‍न हुआ. आइए, जानते हैं पूरे मतदान कार्यक्रम के बारे में :

पहला चरणः मतदान 11 अप्रैल को हुआ
18 मार्च को अधिसूचना जारी हुई, 25 मार्च तक नामांकन दाखिल किए गए, 26 मार्च तक नामांकन पत्रों की जांच हुई. 28 मार्च तक उम्‍मीदवार अपना नाम वापस लिए.
इस चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान हुआ
आंध्र प्रदेश 25- सीट, अरुणाचल -2सीट, बिहार -4 सीट, छत्तीसगढ़ -1सीट,असम -5 सीट, जम्मू-कश्मीर -2 सीट, महाराष्ट्र -7 सीट, मणिपुर -1 सीट, मेघालय -2 सीट , मिजोरम -1 सीट, नागालैंड- 1 सीट, ओडिशा -4 सीट, सिक्किम -1 सीट, तेलंगाना-17 सीट, त्रिपुरा -1 सीट, उत्तर प्रदेश -8 सीट, उत्तराखंड -5 सीट, पश्चिम बंगाल -2 सीट, अंडमान निकोबार- 1 सीट, लक्षद्वीप -1 सीट

यह भी पढे-अभिषेक मनु सिंघवी ने EC पर किया वार, आचार संहिता को लेकर कही ये बात

दूसरा चरणः 18 अप्रैल को वोटिंग हुई

19 मार्च को अधिसूचना जारी हुई थी. 26 मार्च तक नामांकन दाखिल किए गए. 27 मार्च तक नामांकन पत्रों की जांच हुई और 29 मार्च तक नाम वापस लिए गए.
दूसरे चरण में 13 राज्यों की में जिन सीटों पर वोटिंग हुई उनमें बिहार-5 सीट, यूपी- 8 सीट, छत्तीसगढ़-3 सीट, जम्मू-कश्मीर-2 सीट, कर्नाटक-14 सीट, महाराष्ट्र -10 सीट, मणिपुर- 1 सीट, ओडिशा-5 सीट, तमिलनाडु- 39 सीट, त्रिपुरा-1सीट, उत्तर प्रदेश-8सीट, पश्चिम बंगाल-3सीट, पुद्दुचेरी-1सीट, असम -5 सीटें थीं.

यह भी पढे-एक लाख की सट्टा पट्टी बरामद..दो आरोपी गिरफ्तार…नगद,कागज कलम और मोबाइल जब्त

तीसरा चरण: मतदान 23 अप्रैल 

28 मार्च को अधिसूचना जारी हुई, 4 अप्रैल तक नामांकन दाखिल हुए. 5 अप्रैल तक नामांकन पत्रों की जांच हुई और 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए गए. चरण में 14 राज्यों की 117 सीटों पर वोट डाले गए.

इन राज्‍यों में इतनी सीटों पर डाले गए वोट

बिहार -5 सीट, उत्तर प्रदेश-10 सीटें, असम-4 सीट, छत्तीसगढ़-7 सीट, गुजरात-26 सीट, गोवा-2 सीट, जम्मू-कश्मीर -1सीट, कर्नाटक -14सीट, केरल-20सीट, महाराष्ट्र-14 सीट, ओडिशा-6 सीट, पश्चिम बंगाल-5सीट, दादर नागर हवेली-1सीट, दमन दीव-1सीट

चौथा चरणः  मतदान 29 अप्रैल 

2 अप्रैल को अधिसूचना हुई, 9 अप्रैल को नामांकन दाखिल किए गए. 10 अप्रैल तक नामांकन पत्रों की जांच हुई. 12 अप्रैल तक नाम वापस लिए गए.

चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 सीटों पर चुनाव
बिहार-5 सीट, जम्मू-कश्मीर-1 सीट, झारखंड-3 सीट, मध्यप्रदेश-6सीट, महाराष्ट्र-17सीट, ओडिशा-6सीट, राजस्थान-13सीट, उत्तर प्रदेश-13सीट, पश्चिम बंगाल-8सीट

पांचवां चरण: मतदान 6 मई 

10 अप्रैल को अधिसूचना जारी हुई, 18 अप्रैल तक नामांकन भरे गए. 20 अप्रैल तक नामांकन पत्रों की जांच हुई. 22 अप्रैल तक प्रत्‍याशी नाम वापस लिए. पांचवें चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर मतदान संपन्‍न हुआ. इनमें बिहार-5, राजस्थान -12 सीट, उत्तर प्रदेश-14 सीट, पश्चिम बंगाल-7 सीट, जम्मू कश्मीर-2 सीट, झारखंड-4 सीट, मध्यप्रदेश- 7 सीटों पर वोट डाले गए.

छठा चरणः 12 मई को मतदान संपन्‍न 

16 अप्रैल को अधिसूचना जारी हुई थी, 23 अप्रैल तक नामांकन दाखिल हुए और नाम वापसी 26 अप्रैल तक हुई. छठे चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों में से बिहार-8 सीट, उत्तर प्रदेश-14 सीट, पश्चिम बंगाल- 8 सीट, दिल्ली-7 सीट, हरियाणा-10 सीट, झारखंड-4 सीट, मध्यप्रदेश-8 सीट पर मतदान हुआ.

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में राधामोहन सिंह, हर्षवर्धन, मेनका गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया की किस्मत मतदाताओं ने EVM में लॉक कर दिया था. छठे फेज के इस चुनाव में उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, बिहार और मध्य प्रदेश की 8-8, दिल्ली की सात और झारखंड की चार सीटों पर वोट डाले गए थे. शाम छह बजे तक 59.78 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस चरण में चार पूर्व मुख्‍यमंत्रियों के भी किस्‍मत का फैसला वोटरों ने कर दिया है. इनमें उत्‍तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, दिल्‍ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित, मध्‍य प्रदेश पूर्व सीएम दिग्‍विजय सिंह और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा शामिल हैं. नतीजे 23 मई को आएंगे.

सातवां चरण: मतदान 19 मई को संपन्‍न

22 अप्रैल को अधिसूचना जारी हुई थी, 29 अप्रैल तक नामांकन भरे गए और 30 अप्रैल तक नामांकन की जांच हुई. 2 मई तक नाम वापस लिए गए. सातवें चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों में से बिहार-8 सीट, उत्तर प्रदेश 13-सीट, पंजाब-13 सीट, चंडीगढ़-1 सीट, पश्चिम बंगाल-9 सीट, हिमाचल-4 सीट, झारखंड -3 सीट, मध्य प्रदेश-8 सीटों पर वोट डाले गए.

पंजाबः गुरदासपुर, अमृतसर, खादूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, भठिंडा, संगरूर, पटियाला

उत्तर प्रदेशः कुशीनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, बांसगांव, घोसी, देवरिया, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, सालेमपुर

पश्चिम बंगालः जयनगर, दमदम, बारासात, बशीरहाट, डायमंड हार्बर, मथुरापुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर, जाधवपुर

बिहारः पाटलिपुत्र, आरा, नालंदा, पटना साहिब, काराकट, जहानाबाद, बक्सर, सासाराम

मध्य प्रदेशः उज्जैन, देवास, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा, मंदसौर

झारखंडः दुमका, गोड्डा, राजमहल

हिमाचाल प्रदेशः कांगडा़, मंडी, हमीरपुर, शिमला

चंडीगढ़

प्रमुख चेहरे

अंतिम चरण में कुल 167 उम्मीदवारों का सियासी इम्तिहान था. इस चरण में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गाजीपुर से केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, चंदौली से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ.महेंद्र नाथ पांडेय, मीरजापुर से केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, कुशीनगर से पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री आरपीएन सिंह, महाराजगंज से भाजपा सांसद व प्रत्याशी पंकज चौधरी शामिल थे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close