
बिलासपुर बाल सुलब जीवन अत्यंत सरल होता है इस उम्र में आपस का मेलजोल मित्रता में जो सहजता होती है। उसका एक स्वरुप आज तिफरा के शा.उ.माध्य. शाला परिसर में देखने को मिला । आज हुई बारिश से ऊपर के बस्ती से ढलने वाली पानी की धार को दिशा दे कर नाले का स्वरुप खेल- खेल में इन बच्चों ने दिया उसमे बहता पानी उसमे चलाई नाव और तो और उसमे बनाया बांध और इस बांध में बनाया टापू बच्चों की इस कल्पना शक्ति को शिक्षकों को भी निहारने का मौका मिला ।
खेल में आनंदित इन बच्चों को किसी इंफेक्शन का भय नहीं किसी गंदगी का अहसास नहीं सिर्फ कल्पना और उसमे मिलता आनंद उनके मुख मंडल पर देखने को मिला।