बजट की तैयारियां ज़ोरों पर

cgwallmanager
1 Min Read

ag_rsरायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शुक्रवार को मंत्रालय में वाणिज्यिक-कर, तथा वाणिज्य एवं उद्योग विभाग और नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आगामी वित्तीय वर्ष 2016-17 के बजट से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की। डॉ. सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इन विभागों के मंत्री अमर अग्रवाल, मुख्य सचिव विवेक ढांड, वाणिज्यिक-कर (आबकारी) विभाग के सचिव गणेश शंकर मिश्रा, वाणिज्य और उद्योग विभाग के सचिव सुबोध कुमार सिंह, वित्त विभाग के सचिव अमित अग्रवाल और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

higher_edu_budgetसाथ ही राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग से संबंधित आगामी वित्तीय वर्ष 2016-17 की बजट की पूर्व तैयारियों पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक में राजस्व एवं उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, मुख्य सचिव विवेक ढांड, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा डॉ. बी.एल. अग्रवाल, प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा श्रीमती रेणुजी पिल्ले, सचिव राजस्व के.आर. पिसद, संचालक तकनीकी शिक्षा एस.एस. बजाज, छत्तीसगढ़ कौशल विकास प्राधिकरण की सीईओ डॉ. प्रियंका शुक्ला सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

close