बताते हुए फफक कर रो पड़े धर्मजीत सिंह…शनिवार को बिलासपुर मरवाही सदन में रुक कर कोटा- रतनपुर- केंदा के रास्ते गौरेला जाएगा अजीत जोगी का पार्थिव शरीर

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर । पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के दुखद निधन के बाद पूरे छत्तीसगढ़ में शोक की लहर है ‌उनका अंतिम संस्कार शनिवार को गौरेला में किया जाएगा ।अस्पताल से उनका पार्थिव शरीर रायपुर स्थित उनके शासकीय निवास में लाया जा रहा है ।जहां से शनिवार सुबह बिलासपुर – कोटा- रतनपुर -केंदा होकर उनका पार्थिव शरीर गोरेला ले जाया जाएगा ।इसका विवरण देते हुए मीडिया से बात करते समय लोरमी विधायक और जोगी कांग्रेस नेता धर्मजीत सिंह फफक पड़े और अपने आंसू नहीं रोक पाए ।अजीत जोगी के निधन के बाद श्री नारायणा हॉस्पिटल परिसर में मीडिया से बात करते हुए धर्मजीत सिंह ने अंतिम संस्कार कार्यक्रम का ब्यौरा दिया ।उन्होंने बताया कि श्रीमती रेणु जोगी और अजीत जोगी ने स्पष्ट किया है कि अंतिम संस्कार कार्यक्रम में लॉक डाउन के नियमों का पालन किया जाएगा और जितने लोगों की अनुमति मिलेगी उतने लोग अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

निधन की दुखद खबर देते हुए धर्मजीत सिंह फफकर रो पड़े और अपने आंसू नहीं रोक पाए। उन्होंने बताया कि अजीत जोगी के साथ उनका व्यक्तिगत लगाव था। समर्पण भाव कैसा रहा हमने दिखा दिया और अंतिम यात्रा तक उनके साथ हैं। अजीत जोगी एक बुद्धिमान व्यक्ति थे ।कुशल प्रशासक राजनेता और हमेशा छत्तीसगढ़ के गरीबों के लिए सोचने वाले व्यक्ति थे। उन्होंने अटैक आने से 1 दिन पहले तक गरीबों की लड़ाई लड़ी। छत्तीसगढ़ के लिए उनका योगदान हमेशा यादगार रहेगा ।नींव का पत्थर रखा उसे कभी भुलाया या नहीं जा सकेगा ।

धर्मजीत सिंह ने व्यथित मन से बताया कि अजीत जोगी का पार्थिव शरीर श्री नारायणा हॉस्पिटल से रायपुर स्थित शासकीय निवास पर रखा जाएगा। शनिवार को सुबह 9बजे रायपुर से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे। बिलासपुर मरवाही सदन में 20 मिनट के लिए रुकेंगे। वहां से कोटा होते हुए रतनपुर – केंदा होकर जोगी सार के पास कुछ समय रुकेंगे। फिर गौरेला में जोगी निवास में 15 मिनट के लिए जाएंगे ।इसके बाद सेनेटोरियम के पास उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close