बरतोरी स्कूल के 10वीं-12वीं के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान,विद्यालय परिवार ने बच्चों के घर जाकर किया सम्मानित


बिलासपुर-शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरतोरी जिला बिलासपुर में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकंडरी/हाई स्कूल परीक्षा 2020मे कक्षा 12 वी के छात्र वीरेंद्र यादव ने 84.4 प्रतिशत अंक एवं कक्षा 10वी छात्रा कु.स्नेहा यादव पिता किशोर यादव ने 93.5% अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मेडल,पेन एवं 1100 रुपये नगद पुरस्कार से विद्यालय की ओर सम्मानित किया गया।इस वर्ष विद्यालय का परिणाम 12 वी में 90 प्रतिशत एवं 10 वी का 65 प्रतिशत रहा।इस अवसर पर आज स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ, विद्यालय परिवार के सभी सदस्य , जनभागीदारी समिति के सदस्यों के साथ बच्चों के घर पहुंच कर बधाई दी।
जिसमें प्रमुख रूप से जिला पंचायत बिलासपुर के सभापति संदीप योगेश यादव ने भेट कर शुभकामनाएं दी,जनपद सदस्य के प्रतिनिधि लक्षमण यादव , विद्याशंकर यादव सरपंच प्रतिनिधी बरतोरी , अशोक कौशिक सदस्य पूर्व जिलापंचायत, संजय यादव अध्यक्ष जनभागीदारी समिति, पी.डी.ओगरे प्राचार्य , जे.पी.किरण पूर्व प्राचार्य, गयाध्रव सर , नीलम सिंह, लोचन प्रसाद कौशिक, दिलीप पाटले, विद्याभूषण शर्मा, एवं विजय साहू, चंद्रमोहन कौशिक, संतोष , रामभरोस उइके , सुरेश वर्मा, नरेश जायसवाल, एवं सभी शिक्षक गण उपस्थित थे ।