बलरामपुर में एसडीएम कार्यालय का हुआ शुभारंभ

Chief Editor
2 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)रामानुजगंज विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बृहस्पति सिंह बलरामपुर में नवीन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय का उद्घाटन किया। कलेक्टर श्याम धावड़े ने अनुविभागीय कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय से संबंधित कार्यों के लिए क्षेत्रवासियों को रामानुजगंज जाना पड़ता था। किंतु बलरामपुर अनुभाग बनने से अब रामानुजगंज जाने की आवश्यकता नहीं होगी,लोकहित के इस निर्णय से राजस्व मामलों के निपटान में तेजी आएगी और प्रशासनिक कसावट बढ़ेगी। प्रथम पदस्थापना पर एसडीएम अजय किशोर लाकड़ा को कलेक्टर एवं विधायक ने बधाई दी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

विद्यार्थी सहित प्राचार्य हुए सम्मानित

माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी स्कूल मुख्य परीक्षा 2020 में कक्षा 10वीं एवं 12 वीं में जिले में टाॅप-10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह एवं शत्-प्रतिशत् परीक्षा परिणाम देने वाले प्राचार्यों को साल-श्रीफल, प्रशस्ति पत्र तथा विधायक द्वारा विद्यार्थियों एवं प्राचार्य को प्रोत्साहन स्वरूप चेक राशि प्रदाय कर सम्मानित किया गया। आयोजित 10वीं बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश के टाॅप-10 संत जेवियर स्कूल राजपुर के प्रशांत तिवारी द्वारा राज्य में 9वां स्थान एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में नेशनल पब्लिक स्कूल वाड्रफनगर के नितेश कुमार चन्द्रा शामिल है। कलेक्टर श्याम धावडे ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों के माता-पिता को अच्छे परवरीश हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि शाला प्रबंधन द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन बहुत ही अच्छे तरीके से किया गया है,इसी का परिणाम है कि जिले के 28 विद्यालयों का परीक्षा परिणाम शत्-प्रतिशत् रहा है। वही अतिथियों के द्वारा सरस्वती सायकल योजना के तहत 101 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। इस अवसर पर जिले के प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित निर्वाचित एवं मनोनीत जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

close