बस्तर कमिश्नर ने मौजूदा स्थिति की समीक्षा,फसल उत्पादन बढ़ाने पर दिया जोर,कहा-अधिकारी-कर्मचारी मास्क लगाये और फासला बरकरार रखें

Shri Mi
3 Min Read

नारायणपुर- बस्तर कमिश्नर अमृत कुमार खलखो ने कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में कोराना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के रोकथाम नियंत्रण और लॉकडाउन के मौजूदा स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बस्तर संभाग के सभी सरकारी कार्यालय में काम-काज शुरू हो गया है। राजपत्रित अधिकारी की उपस्थित अनिर्वाय है। उसके नीचे के स्टॉफ के लिए निर्धारित संख्या लागू की गई है। उन्होंनें अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाये और फासला बरकरार रखें। कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने जिले में कोरोना और लॉकडाउन के ताजा हालात की जानकारी से अवगत कराया। कलेक्टर एल्मा ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मंे शुरू की गई आर्थिक गतिविधियों की जानकारी दी। कमिश्नर खलखो ने खरीफ फसल की तैयारियों की जानकारी ली,कहा कि फसल उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज का वितरण किया जाए।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने जिले में मक्का की फसल को प्रोत्साहन देने पर बल दिया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दिनेश कुमार नाग, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ए.आर. गोटा, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।बस्तर कमिश्नर अमृत कुमार खलखो ने लोक सेवा गारंटी को लेकर गंभीर होने की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा आम नागरिकों के हितों से सीधी जुड़ी सेवाओं को अधिनियम के दायरे में लाया गया है और नागरिक द्वारा मांगी गई जानकारी निर्धारित समय-सीमा में उपलब्ध कराना इसका मकसद है। श्री खलखो ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल स्वयं इसकी मानिटरिंग करते है। यह मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं से एक है।

कमिश्नर ने कहा कि अभी कोरोना और लॉकडाउन के चलते कार्यालयों में आम नागरिकों का आना कम है। लेकिन ऑनलाईन आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही की जाये। जनता को शुद्ध पेयजल की पूर्ति करने की बात कही । उन्होंने कहा कि जहां बोर खनन की जरूरत है। वहां कलेक्टर के मार्गदर्शन में पेयजल के लिए बोर का खनन कराया जाये। उन्होनंे स्वास्थ्य अधिकारी को कोरोना वायरस के साथ ही मौसमी बीमारी के बचाव के लिए कार्य करने को कहा। उन्होंने पीलिया और मलेरिया जैसी बीमारी के लिए लोगों को जागरूक करने पर बल दिया । जिले में कोरोना वायरस और लॉकडाउन में दी गयी ढील के बाद जिले में शुरू की गयी आर्थिक गतिविधियों के लिए कलेक्टर के कार्य की सराहना की । 

TAGGED:
Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close