अजीत जोगी ने बताया कि छत्तीसगढ़ की पहचान बस्तर को मिटाने की साजिश की जा रही है। ग्रामीणों ने साफ तौर पर पुलिस बल पर आरोप लगाया है कि हिडिमा को कुछ जवान घर से उठाकर ले गये। सामूहिक दुष्कर्म किया, फिर नक्सली वर्दी पहनाकर गोली मार दिया। जोगी ने कहा कि संवेदनशील मामले को उठाने का दम कमजोर कांग्रेस में नहीं है। जोगी ने चेतावनी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के सभी दबे, कुचले और शोषित लोगों के संरक्षण के लिए छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस आ गयी ई है।
जोगी ने बताया कि सरकार को लाचार हिडिमा के साथ हुए अत्याचार का हिसाब देना होगा। अन्यथा जनता कांग्रेस हिडिमा को इन्साफ दिलाने सीधी लड़ाई लड़ेगी।