हमार छ्त्तीसगढ़

बहन के देवर ने की थी छात्रा की हत्या

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pendra- Aropi Pawan kol

पेण्ड्रा ।  गौरेला के चुकतीपानी में हुयी युवती की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। हुआ यह था  अमरकंटक से लगे चुकतीपानी गांव में 17 जुलाई को एक अज्ञात युवती की लाश मिली थी। जिसकी पहचान कोरबा जिले के पसान थाना क्षेत्र के तुलबुल गांव की रहने वाली कु फूलबाई के रूप में हुयी। जोकि गौरेला के गल्र्स काॅलेज में बीए फाईनल इयर की छात्रा थी।

chuktipani

मृतका की बहन की शादी गौरेला के तरईगांव में रहने वाले पवन कोल के भाई से हुयी थी। अपनी बहन के यहां आने जाने के दौरान फूलबाई का प्रेमसंबंध बहन के देवर पवन से हुआ। और इस दौरान दोनों ने सारी हदें पार की। इधर 17 तारीख को दोनों जब मिल रहे थे तभी फूलबाई ने पवन को खुद के गर्भवती होने की बात बतलाते हुये शादी का दबाव डाला।  तब पवन बौखला गया और उसने पहले फूलबाई से एक बार फिर शारीरिक संबंध बनाया और फिर उसके सिर में पत्थर पटककर मार डाला । कत्ल के बाद उसकी मार्कशीट और मोबाईल को नाले में फेंककर फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले की गुत्थी सुलझाते हुये आरोपी पवन कोल को गिरफतार कर लिया है। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। वही पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पत्थर और मोटरसायकल को भी जब्त कर लिया है।


Back to top button
close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker