बहादुर विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- वेलकम होम, यहाँ पढ़ें किसने क्या कहा

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।वायुसेना के बहादुर विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की शुक्रवार रात वतन वापसी हुई. लम्बे इंतज़ार के बाद बहादुर विंग कमांडर का अटारी बॉर्डर पर लोगों ने भारत माता की जय के नारों के साथ उनका स्वागत किया. विंग कमांडर के स्वदेश लौटने पर पूरे देश में ख़ुशी की लहार है. आम से लेकर खास लोगों ने विंग कमांडर की वतन वापसी पर ख़ुशी जताई. पीएम नरेंद्र, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण सहित कई राजनेताओं ने अभिनंदन के अभिनदं पर ख़ुशी जताई.CGWALL.COM के WhatsApp GROUP से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विंग कमांडर की वतन वापसी पर खुशी जताई. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘वेलकम होम, पूरे देश को आपकी बहादुरी पर गर्व है. हमारे सशस्त्र बल 130 करोड़ भारतीयों के लिए एक प्रेरणा हैं. वन्दे मातरम.’


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ‘विंग कमांडर अभिनंदन, आपकी गरिमा, शौर्य और वीरता ने हम सभी को गौरवान्वित किया. आपका स्वागत है और बहुत प्यार’


केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने लिखा, भारतीय धरती के बेटे की सुरक्षित घर वापसी के लिए आभारी हूँ जिसने पूरे देश को अपने साहस के साथ गौरवान्वित किया है!


केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह: ‘घर में आपका स्वागत है! पूरे राष्ट्र को विंग कमांडर अभिनंदन पर गर्व है.’

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने लिखा, ‘प्रिय विंग कमांडर अभिनंदन, पूरे देश को आपके साहस और पराक्रम पर गर्व है. भारत आपके लिए खुश है.आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close