बिलासपुर।रेलवे प्रशासन ने रायगढ-निजामुद््दीन के मध्य यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 12410/12409 निजामुद््दीन-रायगढ- निजामुद््दीन गोंडवाना एक्सप्रेस में 01 अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा स्थायी रूप से प्रदान घोषणा की है। यह सुविधा निजामुद््दीन से 01 अगस्त को एवं रायगढ से दिनांक 03 अगस्त को छुटने वाली गाडी से प्रारंभ होगी।वही गोंडवाना के साथ साथ सावन महीने में बाबाधाम दर्शन करने जाने वाले यात्रियों की विशेष सुविधा के लिए 13287/13288 दुर्ग-राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ विहार एक्सप्रेस में 01 अतिरिक्त शयनयान कोच अस्थायी रुप से लगाने की व्यवस्था की गई है।इस अस्थायी अतिरिक्त कोच की उपलब्धता से अधिक से दर्शनार्थियों को कंफर्म सीट की सुविधा प्राप्त होगी।
13287/13288दुर्ग-राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ विहार एक्सप्रेस 01 शयनयान दूर्ग से – 01 अगस्त से 10 अगस्त तक और राजेन्द्रनगर से – 02 अगस्त से 11 अगस्त तक।
बाबा धाम यात्रियों के लिए सुविधा:साउथ बिहार एक्सप्रेस मे एक्सट्रा कोच

Join WhatsApp Group Join Now