बिजली ट्रांसमिशन सिस्टम की तीन दर्जन परियोजनाए एक साल मे होंगी पूरी,CM भूपेश बघेल ने दिये निर्देश

Shri Mi
7 Min Read

[wds id=”13″]
रायपुर।छत्तीसगढ़ के बिजली घरों में उत्पादित बिजली को अंतिम उपभोक्ताओं तक पहुंचाने में मजबूत पारेषण (ट्रांसमिशन) तंत्र की आवश्यकता के मद्देनजर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पारेषण की लंबित परियोजनाओं को चिन्हांकित करते हुए उन्हें अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये हैं। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार होगा, साथ ही ट्रांसमिशन लाॅस पर भी प्रभावी अंकुश लगेगा।राज्य में उत्पादन तथा वितरण की बीच की कड़ी पारेषण हैं, जिस पर लंबे समय तक ध्यान नहीं दिये जाने के कारण अनेक समस्यायें उत्पन्न हुईं। श्री बघेल ने निर्देश दिये हैं कि घरेलू, कृषि, वाणिज्यिक या औद्योगिक किसी भी प्रकार के उपभोक्ताओं को अंतिम बिन्दु पर विद्युत उपलब्ध कराने में आने वाली बाधाओं का तत्काल निराकरण किया जाए, साथ ही दो-तीन वर्षों की मांग का अनुमान लगाकर भी कार्य किया जाए। इस प्रकार 1000 करोड़ रूपये से अधिक लागत की करीब 03 दर्जन परियोजनाएं चिन्हांकित की गई है जिन्हें एक वर्ष के भीतर पूरा किया जाना है। इसी प्रकार 2021-22 तक की भी आवश्यकताओं के अनुरूप भी योजनाओं पर कार्य शुरू किया जाए।सीजीवालडॉटकॉम के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

वर्ष 2019-20 की चिन्हांकित योजनाएं इस प्रकार हैं:-
400 के.व्ही. उपकेन्द्र कुरूद (धमतरी) का निर्माण कार्य, लागत – 109 करोड़ रूपए। 400 के.व्ही. रायता-जगदलपुर लाईन का लीलो निर्माण कार्य कुरूद में, लागत 5.87 करोड़ रूपए। 220 के.व्ही. डीसीडीएस कुरूद (धमतरी) – गुरूर लाईन का निर्माण कार्य एवं 2 नग फीडर बे का गुरूर में निर्माण कार्य, लागत -36.4 करोड़ रूपए। 220 के.व्ही उपकेन्द्र जगदलपुर का निर्माण कार्य, लागत – 32.72 करोड़ रूपए। 132 के.व्ही. कोण्डागाँव-जगदलपुर लाईन का लीलो निर्माण कार्य 220 के.व्ही. जगदलपुर में लागत – 16.25 करोड़ रूपए। 220 के.व्ही. उपकेन्द्र नारायणपुर का निर्माण कार्य, लागत – 39.05 करोड़ रूपए। 220 के.व्ही. उपकेन्द्र धरदेही, जिला मुंगेली का निर्माण कार्य, लागत – 41.13 करोड़ रूपए। 220 के.व्ही. मोपका सिलतरा एवं मोपका भाटापारा लाईन का लीलो निर्माण कार्य धरदेही में, लागत – 70.72 करोड़ रूपए। 132 के.व्ही. डीसीडीएस लाईन धरदेही पथरिया का निर्माण कार्य एवं 02 नग फीडर बे का धरदेही एवं पथरिया में निर्माण कार्य, लागत – 5.37 करोड़ रूपए।

132के.व्ही. उपकेन्द्र बीजापुर का निर्माण कार्य, लागत – 16.89 करोड़ रूपए। 132 के.व्ही. डीसीएसएस बारसूर-बीजापुर लाईन का निर्माण कार्य एवं 01 नग 132 के.व्ही. बे का निर्माण कार्य बारसूर में, लागत – 79.82 करोड़ रूपए।132 के.व्ही. उपकेन्द्र उदयपुर जिला-सूरजपुर का निर्माण कार्य, लागत – 16.2 करोड़ रूपए। 132 के.व्ही. विश्रामपुर-आर.आर.व्ही.यू.एन.एल. परसा एवं विश्रामपुर-मेसर्स सरगुजा रेल काॅरिडोर लाईन का लीलो निर्माण कार्य उदयपुर में, लागत – 6.4 करोड़ रूपए। 132 के.व्ही. उपकेन्द्र सिलतरा-II का निर्माण कार्य, लागत – 23.82 करोड़ रूपए। 132 के.व्ही. सिलतरा-जगदम्बा एवं सिलतरा-एस.के.एस. लाईन का लीलो निर्माण कार्य सिलतरा में, लागत – 0.9 करोड़ रूपए। 132 के.व्ही. उपकेन्द्र खरमोरा जिला कोरबा का निर्माण कार्य, लागत – 21.58 करोड़ रूपए। 132 के.व्ही. डीसीडीएस कोरबा-चाम्पा लाईन का लीलो निर्माण कार्य खरमोरा में, लागत – 7.46 करोड़ रूपए। 132 के.व्ही. इंदागाँव (देवभोग) जिला गरियाबंद का निर्माण कार्य, लागत – 12.93 करोड़ रूपए। 132 के.व्ही. डीसीएसएस नगरी इंदागाँव का निर्माण कार्य एवं 1 म 132 के.व्ही. बे का निर्माण कार्य नगरी में, लागत – 53.95 करोड़ में।

132 के.व्ही. उपकेन्द्र इंदामारा जिला राजनांदगाँव का निर्माण कार्य, लागत -16.7 करोड़ रूपए। 132 के.व्ही. डीसीडीएस ठेलकाडीह डोंगरगढ़ लाईन का लीलो निर्माण कार्य 132 के.व्ही. उपकेन्द्र इंदामारा में, 132 के.व्ही. उपकेन्द्र खरोरा जिला रायपुर का निर्माण कार्य, लागत – 14 करोड़ रूपए। 132 के.व्ही. डीसीडीएस कुथरैल खरोरा लाईन का निर्माण कार्य, लागत – 26 करोड़ रूपए। 132 के.व्ही. उपकेन्द्र खैरागढ़ जिला राजनांदगांव का निर्माण कार्य, लागत – 14 करोड़ रूपए। 132 के.व्ही. डीसीडीएस ठेलकाडीह खैरागढ़ लाईन का निर्माण कार्य, लागत – 29 करोड़ रूपए। 132 के.व्ही. उपकेन्द्र छावनी (भिलाई) जिला दुर्ग का निर्माण कार्य, लागत – 20 करोड़ रूपए। 132 के.व्ही. डीसीएसएस कुरूद छावनी लाईन का निर्माण कार्य, लागत – 14 करोड़ रूपए। 132 के.व्ही. उपकेन्द्र जनकपुर जिला कोरिया का निर्माण कार्य, लागत – 14 करोड़ रूपए। 132 के.व्ही. डीसीएसएस मनेन्द्रगढ़-जनकपुर लाईन का निर्माण कार्य, लागत – 35 करोड़ रूपए। 132 के.व्ही. उपकेन्द्र दलदलसिवनी जिला रायपुर का निर्माण कार्य, लागत-20 करोड़ रूपए। 132 के.व्ही. डीसीडीएस कुथरैल (धरसींवा) -दलदलसिवनी लाईन का निर्माण कार्य एवं 01 नग फीडर बे का निर्माण धरसींवा में, लागत – 24 करोड़ रूपए। 132 के.व्ही. उपकेन्द्र सरोरा (उरला) जिला रायपुर का निर्माण कार्य, लागत – 20 करोड़ रूपए। 132 के.व्ही. डीसीडीएस बोरझरा-सरोना लाईन का निर्माण एवं 02 नग फीडर बे का निर्माण बोरझरा में, लागत – 10 करोड़ रूपए। 132 के.व्ही. उपकेन्द्र बैजलपुर जिला बेमेतरा का निर्माण कार्य, लागत – 14 करोड़ रूपए। 132 के.व्ही. डीसीएसएस कर्वधा- बैजलपुर लाईन का निर्माण कार्य एवं 01 नग फीडर बे का निर्माण कवर्धा में, लागत – 14 करोड़ रूपए। 132 के.व्ही. घरघोडा-पत्थलगाँव लाईन का लीलो निर्माण कार्य धरमजयगढ़ में, लागत – 24.5 करोड़ रूपए।

वर्ष 2021-22 के लिए प्रस्तावित योजना इस प्रकार हैं:-
400 के.व्ही. उपकेन्द्र धरदेही जिला मुंगेली का निर्माण कार्य, क्षमता 2ग्315 एम.व्ही.ए.। 132 के.व्ही. उपकेन्द्र बलौदा जिला जांजगीर चाम्पा का निर्माण कार्य, क्षमता 2ग्40 एम.व्ही.ए.। 132 के.व्ही. उपकेन्द्र बिलाईगढ़ जिला बलौदाबाजार का निर्माण कार्य, क्षमता 2×40 एम.व्ही.ए.। 220 के.व्ही. अहिवारा जिला दुर्ग का निर्माण कार्य, क्षमता 2×160+2×40 एम.व्ही.ए.। 132 के.व्ही. अम्लेशवर जिला दुर्ग का निर्माण कार्य, क्षमता 2×63 एम.व्ही.ए.। 132 के.व्ही. मस्तुरी (मल्हार) जिला बिलासपुर का निर्माण कार्य, क्षमता 2ग्40 एम.व्ही.ए.। 132 के.व्ही. उपकेन्द्र लिटिया जिला दुर्ग का निर्माण कार्य, क्षमता 2×40 एम.व्ही.ए.। 132 के.व्ही. उपकेन्द्र दाडी जिला दुर्ग का निर्माण, क्षमता 2×40 एम.व्ही.ए.। 400 के.व्ही. उपकेन्द्र सरगुजा जिला सरगुजा का निर्माण कार्य क्षमता 2×315 एम.व्ही.ए.। 220 के.व्ही. उपकेन्द्र अम्बिकापुर पत्थलगांव का निर्माण कार्य, क्षमता 2×160+2×63 एम.व्ही.ए.। 132 के.व्ही. उपकेन्द्र टेमरी जिला बेमेतरा का निर्माण कार्य, क्षमता 2×40 एम.व्ही.ए.। 132 के.व्ही. उपकेन्द्र मेटलपार्क जिला रायपुर का निर्माण कार्य, क्षमता 2×63 एम.व्ही.ए.। 132 के.व्ही. उपकेन्द्र बाना (गुमा) जिला रायपुर का निर्माण कार्य, क्षमता 2×40 एम.व्ही.ए.। 132 के.व्ही. उपकेन्द्र चोटिया जिला कोरबा का निर्माण कार्य, क्षमता 2ग्40 एम.व्ही.ए.। 132 के.व्ही. उपकेन्द्र केशकाल जिला कांकेर का निर्माण कार्य, क्षमता 2×40 एम.व्ही.ए.।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close