बिलासपुर। शहर के प्रतिष्ठित अग्रवाल परिवार की श्रद्धा अग्रवाल ने अमेरिका की प्रतिष्ठित बोस्टन यूनिवर्सिटी से श्रेष्ठ ग्रेड से MASTER OF FINANCE की डीग्री कल प्राप्त कर नगर और अग्रवाल समाज का गौरव बढ़ाया है। शुरू से ही पढ़ाई में दिलचस्पी रखने वाली श्रद्धा बनारस हिंदु विश्वविद्यालय से आईआईटी में ग्रेगुएट है़। श्रद्धा अग्रवाल नगर एवम् समाज के प्रतिष्ठित राजकुमार अग्रवाल / सुनीता की पुत्रवधू एवम् उनके पुत्र विनीत की पत्नी है।विनीत अग्रवाल ने विगत वर्ष विश्व की श्रेष्ठ यूनिवर्सिटी MIT से MBA में TOP किया था।