बिलासपुर को मोबाइल साइंस लैब की सौगात

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

collector dwara task force ki baithak (2)बिलासपुर– विज्ञान के क्षेत्र में जागरूकता के लिए राज्य शासन ने पायलट प्रोजेक्ट मोबाइल साइंस लैब के लिए बिलासपुर जिले का चयन किया है।  जिले के सात विकासखण्डों के सुदूर ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों के लिए योजना का शुभारंभ 11 दिसंबर 2015 को दोपहर 3 बजे कलेक्टर अन्बलगन पी. एवं छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर के महानिदेशक प्रोफेसर मुकुन्द माधव हम्बर्डं करेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

           राज्य शासन की योजना में भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान  के लिए तीन चलित विज्ञान प्रयोगशाला सम्मिलित किया गया है। इसमें विषय विशेषज्ञ भौतिक शास्त्र के लिए प्रो. व्ही.डी. लाल चंदानी, जीव विज्ञान के लिए प्रो. ए.एम. अग्रवाल एवं रसायन शास्त्र के लिए विवेक शर्मा रिसर्च स्कॉलर अपने अनुभवों को साझां करेंगे।

                  प्रोजेक्ट को बिलासपुर जिले में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया जा रहा है।  सफल होने पर प्रोजेक्ट को पूरे राज्य में लागू किया जाएगा। जिले के लिए छत्तीसगढ़ साइंस सेन्टर को योजना संचालित करने की जिम्मेदारी दी गई है।

close