बिलासपुर नगर निगम में 1 बजे तक 34% मतदान, पढ़िए अन्य निकायों में कितने वोट पड़े

Shri Mi

बिलासपुर।प्रदेश भर में निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है. इसे लेकर मतदाताओं में जोश देखने को मिल रहा है. सुबह से ही वार्डों के पोलिंग बूथ के बाहर लंबी कतार लगी हुई है.नगर पालिका निगम बिलासपुर में 1 बजे तक 34.25 प्रतिशत, नगरपालिका परिषद तखतपुर में 23.45 प्रतिशत,नगर पालिका परिषद रतनपुर में 25.65 प्रतिशत,नगर पंचायत कोटा में 21.28 प्रतिशत ,नगर पंचायत मल्हार में 58.25 प्रतिशत ,नगर पंचायत पेंड्रा में 25.79 प्रतिशत ,नगर पंचायत बिल्हा में 32.00 प्रतिशत ,नगर पंचायत गौरेला में 33.62 प्रतिशत ,नगर पंचायत बोदरी में 23.98 प्रतिशत मतदान हुआ है।इस प्रकार 1 बजे तक 30.91 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

बिलासपुर कलेक्टर डॉ संजय अलंग मतदान करने पोलिंग बूथ पहंचे और मतदान किया।कलेक्टर डॉ संजय अलंग ने सुबह 8:00 बजे मिशन स्कूल के मतदान केंद्र मैं अपने मताधिकार का प्रयोग किया।तखतपुर विधायक रश्मि सिंह ने सुबह 9:00 बजे जरहाभाटा स्थित छात्रावास मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे बिना किसी भय व प्रलोभन के शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान करें।नगरीय निकाय निर्वाचन 2019 के तहत जिले के 9 नगरीय निकायों में पार्षद पदों के निर्वाचन हेतु आज 21 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा एवं मतगणना 24 दिसंबर को की जाएगी। इस निर्वाचन में जिले के 5 लाख 61 हजार 297 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close