बिलासपुर मंडल के इन स्टेशनों में चल रहा नान-इंटरलाकिंग काम का विस्तार,कई ट्रेने रहेंगी प्रभावित

Shri Mi
2 Min Read
Irctc, Railway, Indian Rail, Rail, Tatkal Reservation, Tatkal Booking, Tatkal Ticket, Booking Rules,,Indain Railway, Special Trains, Festival Month, Passengers, Indian Railways Irctcspecial, Trains,

बिलासपुर।रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत ब्रजराजनगर-लजकुरा एवं बेलपहार स्टेशन यार्ड को तीसरी एवं चौथी लाइन से जोडने हेतु नान-इंटरलाकिंग का कार्य दिनांक 19 दिसम्बर तक किया जा रहा है। इस कार्य का विस्तार 21 दिसम्बर तक किया गया है। इसलिये कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन 21 दिसम्बर 201 तक प्रभावित रहेगा। जिनमे प्रभावित होने वाली गाडियां मे 58113 टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर 19 एवं 20 दिसम्बर 2019 को झारसुगडा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर 20 एवं 21 दिसम्बर 2019 को बिलासपुर-झारसुगड़ा के मध्य रद्द रहेगी।68737/68738 रायगढ-बिलासपुर-रायगढ मेमू दिनांक 20 एवं 21 दिसम्बर 2019 को रद्द रहेगी. सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

58117/58118 झारसुगडा-गोंदिया-झारसुगडा पैसेंजर, दिनांक 20 एवं 21 दिसम्बर 2019 को झारसुगडा-बिलासपुर-झारसुगडा के मध्य रद्द रहेगी।58213/58214 टिटलागढ-बिलासपुर-टिटलागढ पैसेंजर, दिनांक 20 एवं 21 दिसम्बर 2019 को टिटलागढ-रायगढ-टिटलागढ के मध्य रद्द रहेगी।

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की है जिसके तहत 20 एवं 21 दिसम्बर 2019 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को झारसुगड़ा-रायगढ के मध्य पैसेंजर के रूप चलाई जायेगी। 20 एवं 21 दिसम्बर 2019 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ विहार एक्सप्रेस को बिलासपुर-रायगढ के मध्य पैसेंजर के रूप चलाई जायेगी। 21 दिसम्बर 2019 तक गाडी संख्या 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस का हिमगीर स्टेशन में 01 मिनट का अस्थायी ठहराव दी गई है। 21 दिसम्बर 2019 तक गाडी संख्या 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस का 02 मिनट का अस्थायी ठहराव बाराद्वार, जांजगीर नैला एवं जयरामनगर स्टेशनों में दी गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close