
बिलासपुर । बाढ़ के समय सुरक्षित बचाव कार्य के लिए होमगार्ड्स को आधुनिक मोटरबोट मुहैया कराए गए हैं। जो कैरोसिन से चलेंगे। बिलासपुर जिले को तीस लाख की लागत से 6 सीटर बोट दिया गया है। इसी तरह मुंगेली जिले के लिए आठ सीटर बोट मुहैया कराया गया है।
गुरूवार को होमगार्ड्स के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट अशोक वर्मा की मौजूदगी में रबर मोटरबोट की टेस्टिंग की गई।इस तरह के मोटरबोट मिलने से बाढ़ राहत के दौरान काफी सुविधा मिल सकेगी। पहले मोटरबोट वजन में काफी भारी होते थे और उन्हे लाने – ले जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब मिले बोट रबर के बने है और कहीं भी आसानी से ले जाकर उपयोग किया जा सकता है। कम वजन के बोट ले जाकर हवा भरने के बाद तुरंत ही इस्तेमाल किए जा सकते हैं।