बिलासपुर मे देर शाम से झमाझम बारिश,उमस से मिलेगी राहत,इन इलाको मे बारिश-आँधी का अलर्ट


बिलासपुर।छत्तीसगढ़ मे मानसून का असर दिखने लगा है।राजधानी रायपुर के बाद न्यायधानी बिलासपुर मे भी देर शाम से बारिश जो शुरू हुई है,का सिलसिला जारी है।लगातार बारिश से जरूरु लोगो को उमस थोड़ी राहत मिलेगी।बता दे कि कुछ दिन पूर्व दक्षिण-पश्चिम मानसून ने बस्तर में दस्तक दे दी है, इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को बारिश हुई।रायपुर में देर शाम बारिश के दौरान मौसम में बदलाव आया है। बारिश की वजह से शाम में भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। साथ ही कई जिलों में मानसून की झमाझम बारिश के आसार भी हैं।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
मौसम विभाग के अनुसार रायपुर समेत कई जिलों के लिए अगले 24 से 48 घंटों में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है।इस साल मानसून ने समय से पहले दस्तक दी है और इस बार अच्छी बारिश होने की संभावना भी है।इसके साथ ही कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई हैै। वहीं अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दक्षिण पूर्वी मानसून बस्तर और रायपुर से होते हुए बिलासपुर संभाग में प्रवेश कर गया है।
READ MORE-DEO को शिक्षकों की ज्वाइनिंग देने के निर्देश,वर्चुअल क्लास के लिए बनेगा टाईम टेबल
जिन जिलों के लिए भारी बारिश और आंधी की चेतावनी दी गयी है, उनमें राजधानी रायपुर, कोरिया, जशपुर, सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, कबीरधाम, बेमेतरा, राजनांदगांव, दुर्ग, बलौदाबाजार, सुकमा, दंतेवाड़ा और बस्तर के कुछ और जिलों में गरज और चमक के साथ आंधी चलेगी।
- CG Pension: LB संवर्ग शिक्षको के लिए Pension निर्धारण सेवा की गणना स्पष्ट करे शासन
- Plane Crash: मुरैना में सुखोई-30 और मिराज-2000 क्रैश, भरतपुर में भी विमान हादसा
- IPS Santosh Singh- संतोष सिंह Bilaspur जिले के नए पुलिस अधीक्षक बनाए गए
- Bageshwar Dham Sarkar धीरेंद्र शास्त्री ने अब किसे दे डाली ये चेतावनी
- CG Transfer- राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला, देखिए लिस्ट