बिलासपुर मे नया गोल बाज़ार बनाने की प्लानिंग,रायपुर को लिए बनेगा नया प्रवेश द्वार,ट्रेफिक दुरुस्त करने कई सुझावो पर मंथन

Shri Mi
5 Min Read

[wds id=”13″]
बिलासपुर।
शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के बाजार सप्ताह के अलग-अलग दिनों में बंद रहेंगे। रायपुर की ओर से शहर में प्रवेश के लिए एक और नई सड़क का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जायेगा। उक्त निर्देश कलेक्टर डॉक्टर संजय अलंग की अध्यक्षता में हुई यातायात समन्वय समिति तथा जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों को दिया गया।मंथन सभाकक्ष में हुई बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों व व्यवसायियों ने भी अनेक महत्वपूर्ण सुझाव रखे हैं जिन पर अमल कर शहर के यातायात को दुरुस्त करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।कलेक्टर डॉ अलंग ने कहा कि शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के बाजार में साप्ताहिक अवकाश के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित किए जाएं। इस समय अधिकांश बाजार रविवार को बंद रहते हैं। अलग-अलग दिनों में बंद रहने से ट्रैफिक का दबाव बाजारों में कम होगा।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

इस बारे में नगर निगम को उन्होंने निर्देश दिया है की गुमास्ता एक्ट का कड़ाई से पालन किया जाए।  कलेक्टर ने कहा कि गोल बाजार एवं सदर बाजार में यातायात के दबाव को देखते हुए एक नया गोल बाजार विकसित करने की योजना बनाई जाएगी।

रायपुर से बिलासपुर प्रवेश के लिए वर्तमान में एक ही सड़क है इसके कारण भी यातायात का दबाव बढ़ता है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को उन्होंने एक अन्य सड़क का प्रस्ताव बनाने कहा है। इस प्रस्ताव को बजट में शामिल कराया जाएगा। डॉक्टर अलंग ने कहा कि पैदल चलने वालों के लिए सभी प्रमुख सड़कों पर फुटपाथ होने चाहिए। नगर निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पांडे ने जानकारी दी कि कुछ सड़कों पर फुटपाथ हैं और 5.6 किलोमीटर और नए फुटपाथ प्रस्तावित हैं। कलेक्टर ने कहा कि फुटपाथ पर बने अतिक्रमण हटाये जाएं जिससे आने जाने वाले लोग इनका इस्तेमाल कर सकें। जनप्रतिनिधियों के सुझाव पर कलेक्टर ने शहर के कुछ हिस्सों  को नो व्हीकल जोन बनाने के लिए भी कहा है।

नगर निगम आयुक्त ने जानकारी दी कि बृहस्पति बाजार के पास जनपद पंचायत बिल्हा की खाली जमीन है। इसके अलावा भी शहर के कुछ स्थानों पर खाली जमीन उपलब्ध हैं लेकिन वह नगर निगम के स्वामित्व में नहीं हैं। कलेक्टर ने ऐसी जगहों को चिन्हित  करने कहा है। शहर की ऐसी सभी जमीनें नगर निगम को हस्तांतरित किए जाएंगे। यहां से अतिक्रमण हटाकर नगर निगम इनका उपयोग पार्किंग एवं यातायात की सुविधा बढ़ाने के लिए  करें। आयुक्त ने बताया कि सिटी कोतवाली की खाली जमीन एवं पुराना बस स्टैंड में मल्टी लेवल पार्किंग बनाने की प्रक्रिया चल रही है।

पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि रात के समय चिन्हित मार्गों में भारी वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए स्पष्ट संकेतक लगाए जाएंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग एवं बाईपास सड़कों पर भी स्पष्ट संकेतक लगाए जाएंगे। स्कूलों और ट्रांसपोर्टरों से भी चर्चा कर भारी वाहनों के आवागमन का समय तय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर कि कुछ चौक आइलैंड छोटे किये जायेंगे तथा कुछ को हटाना है। इसकी सूची नगर निगम को दी जाएगी। सदर बाजार एवं गोलबाजार में दुकानों के अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम और पुलिस की टीम संयुक्त कार्रवाई करेगी। जवाली नाला के ऊपर बनी बाइपास सड़कों का इस्तेमाल सिर्फ छोटे वाहन और पैदल यात्री करें इसके लिए गर्डर लगाए जायेंगे तथा इनमें किए गए अतिक्रमण भी हटाये जाएंगे। एसपी ने नगर निगम और यातायात पुलिस से कहा कि सरकंडा क्षेत्र में सब्जी व्यवसायियों को वहां बनाये गए सब्जी मार्केट में शिफ्ट किया जाये।

बैठक में उपस्थित बिलासपुर विधायक श्री शैलेष पांडेय, नगर निगम के महापौर श्री किशोर राय तथा श्री अटल श्रीवास्तव ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिये। बैठक में यातायात, परिवहन विभाग, शिक्षा सहित अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी तथा व्यापारी वर्ग के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close