Google search engine

बिलासपुर-रायगढ सेक्शन मेगा ब्लाक का,इन गाड़ियों पर पड़ेगा असर

Indain Railway, Special Trains, Festival Month, Passengers, Indian Railways Irctcspecial, Trains,

railwaal_picasa- Copyबिलासपुर।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत बिलासपुर-रायगढ सेक्सन के किरोडीमलनगर और रायगढ के मध्य तीसरीलाइन में आवश्यक मरम्मत कार्य एवं नैला स्टेशन के मडवा साईडिंग में गर्डर लाॅचिंग कार्य हेतु 12, 13, 19 एवं 20 अगस्त को मेगा ब्लाॅक लिया गया है।जिसके कारण कुछ सवारी गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिनमे रद्द होने वाली गाड़ियां है।12, 13, 19 एवं 20 अगस्त को 68737/68738 रायगढ-बिलासपुर-रायगढ मेमू रद््द रहेगी।12, 13, 19 एवं 20 अगस्त को 68733/68734 गेवरा-बिलासपुर-गेवरा मेमू रद््द रहेगी।इसके अलावा गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली गाड़ियों मे 12, 13, 19 एवं 20 अगस्त 2017 को 58203 गेवरा-रायपुर पैसेंजर,  गेवरा एवं बिलासपुर के मध्य रद््द रहेगी। इस गाडी का परिचालन उपरोक्त अवधि में केवल बिलासपुर एवं रायपुर के मध्य की जाएगी।

Join WhatsApp Group Join Now

                                                          11, 12, 18 एवं 19 अगस्त को रायपुर से छुटने वाली 58204 रायपुर-गेवरा पैसेंजर को बिलासपुर स्टेशन में समाप्त की जाएगी और यह गाडी उपरोक्त अवधि में बिलासपुर-गेवरा के मध्य रद््द रहेगी।12, 13, 19 एवं 20 अगस्त को गाडी संख्या 58213/58214 टिटलागढ-बिलासपुर-टिटलागढ पैसेंजर, बिलासपुर-संबलपुर-बिलासपुर के मध्य रद््द रहेगी। इस गाडी का परिचालन उपरोक्त अवधि में केवल संबलपुर-टिटलागढ-संबलपुर के मध्य की जाएगी।

close
Share to...