
[wds id=”13″]
बिलासपुर।बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रत्याशियों को नोटा ने शुरुआती रुझान में चौकाया।26 उम्मीदवारों के बीच नोटा ने कड़ी टक्कर देते हुए सातवां स्थान प्राप्त किया। 4365 वोटरों की पहली पसंद नोटा ही है।लोकसभा चुनाव में भारी संख्या में मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया है नोटा का अर्थ इनमें से कोई नहीं का विकल्प है। 26 उम्मीदवारों के बीच आखिर में सातवां स्थान बनाने में नोटा कामयाब रहा। पहले स्थान पर भाजपा के अरुण साव 634559, दूसरे नंबर पर कांग्रेसी अटल श्रीवास्तव को 492796 वोट,तीसरे नम्बर पर बसपा के उत्तम दास 21180, चौथे नम्बर पर इंजीनियर इंद्रसेन मोगरे 11982 ,पांचवें स्थान पर अविनाश लिखा 6782 ,छठवे स्थान पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नंद किशोर राज और सातवें नंबर पर 4365 वोट के साथ नोटा का बटन दबाया। बिलासपुर लोकसभा में पड़े कुल वोट का 0.31% रहा।पोस्टल बैलट में भी 9 वोटर्स ने नोटा का विकल्प चुना है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे