बिलासपुर से मडगाँव के लिए समर स्पेशल ट्रेन
बिलासपुर।गर्मियों की छुट्टी के दौरान ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा बिलासपुर एवं मडगाँव के मध्य साप्ताहिक सुपरफास्ट एसी समर स्पेशल ट्रेन 10 फेरों के लिए चलाने का फैसला लिया गया है। जिससे कि आने वाली गर्मियों की छुट्टी के लिए इच्छुक यात्री अभी से अग्रिम आरक्षण करवा सकें। यह गाड़ी (हर रविवार) बिलासपुर से मडगाँव के लिए 02 अप्रेल से 04 जून, 2017 तक 08297 नंबर के साथ तथा (हर मंगलवार) मडगाँव से बिलासपुर के लिए 04 अप्रेल से 06 जून तक 08298 नंबर के साथ चलेगी,08297 बिलासपुर-मडगाँव साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से हर रविवार को अप्रैल में – 02, 09, 16, 23 एवं 30 अप्रैल को छुटेगी।मई में 07, 14, 21 एवं 28 मई को छुटेगी।जून में 04 जून को छूटेगी।08298 मडगाँव-बिलासपुर साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन मडगांव से हर मंगलवार अप्रैल में 04, 11, 18 एवं 25 अप्रैल, 2017 को छुटेगी।मई में 02, 09, 16, 23 और 30 मई को छुटेगी।जून में -06 जून को छूटेगी।