
कोरिया- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-3 बैकुण्ठपुर के रिटर्निंग अधिकारी नरेंद्र कुमार दुग्गा ने आगामी विधानसभा निर्वाचन-2018 हेतु स्वीकृत समय सीमा से अधिक समय तक आमसभा का आयोजन करने पर भईया लाल राजवाड़े को कारण बताओ नोटिस जारी कर 48 घंटे के भीतर स्पश्टीकरण देने के निर्देष दिये है। निर्वाचन नियमों के अनुसार किसी भी प्रत्याषी को आम सभा तय समय सीमा में ही आयोजित करने के निर्देष दिये गये है।
उल्लेखनीय है कि भईया लाल राजवाडे द्वारा ग्राम बंजारीडांड में विगत 10 नवंबर को शाम 6.30 बजे के बाद भी निर्धारित समय सीमा से अधिक समय तक आमसभा जारी रखी गई।