बी.आर. यादव स्मृति व्याख्यान गुरूवार को

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

br-yadavबिलासपुर। रावत नाच महोत्सव समिति की ओर से 30 जून, गुरूवार को पं. देवकीनंदन दीक्षित सभा भवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसके पहले सत्र में दोपहर 3.30 बजे रावत नाच महोत्सव के रीति- नीति पर गोल के सदस्यों से विचार-विमर्श किया जाएगा। दूसरे सत्र में शाम 5 बजे से स्व. बी. आर. यादव स्मृति व्याख्यान माला का चौथा आयोजन होगा। जिसका विषय रखा गया है- हमारा समय और लोक संस्कृति पर आसन्न खतरे ।इस विषय पर साम्य अंबिकापुर के सम्पादक विजय गुप्त अपनी बातें रखेंगे।

जब छात्रों को एडिश्नल एसपी ने बताया...गुड और बैड टच में फर्क...कहा...शीघ्र दें रक्षा टीम को जानकारी
READ