बुधवार को सौमिल लेंगे पदभार

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

town hall 1बिलासपुर— नगर निगम बिलासपुर के नए आयुक्त सौमिल रंजन चौबे एक जून को पदभार लेंगे। पदभार दिए जाने की रस्म अदायगी के बाद निवर्तमान कमिश्नर रानू साहू भी एक जून को अतिरिक्त कलेक्टर की प्रभार लेंगी।

                      प्रशासनिक सर्जरी के बाद अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौमिल रंजन एक जून को निगम आयुक्त बिलासपुर का कमान संभालेंगे। आज रायपुर में आवश्यक बैठक में शामिल होने के कारण आज बिलासपुर नहीं पहुंच पाए । जानकारी के अनुसार सौमिल रंजन को अरबन डेव्हलपमेंट के एडीशनल सीईओ से मुक्त कर दिया गया है। नए आयुक्त बुधवार को शहर पहुंचेगें और रानू साहू से पदभार ग्रहण कर रिलीव करेगें।

CMO ने कहा..लात मारकर भेजूंगा पाकिस्तान..मंत्री तक पहुंची शिकायत.. नगर पंचायत में लाखों का घोटाला ..एक्का ने थानेदार को बताया..चैम्बर में मिली जान से मारने की धमकी
READ