बृजेशचन्द्र मिश्रा रायपुर के नए संभागायुक्त

अतिक्रमित भूमि, व्यवस्थापन, शासकीय भूमि , आबंटन , डायवर्सन प्रक्रिया, सरलीकरण ,संबध, शासन ,जारी,दिशा-निर्देश,रायपुर,निरस्त,मंत्रालय,नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग,मनोनयन ,नगरीय निकायों,नामांकित पार्षदों,
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

mantralay_rprरायपुर। राज्य सरकार ने मंगलवार को मंत्रालय (महानदी भवन) से भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियोें की नवीन पदस्थापनाओं का आदेश जारी किया। आदेश के तहत बृजेशचन्द्र मिश्रा, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम को रायपुर संभाग के आयुक्त के पद पर पदस्थ करते हुए उन्हें दुर्ग संभाग के आयुक्त पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है वहीं सुनील कुमार जैन, अपर कलेक्टर दुर्ग को छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम रायपुर के प्रबंध संचालक के पद पर पदस्थ किया गया है।

अमित जोगी का सरकार को चैलेंज,बोले-नैतिकता है तो अजीत जोगी-अमित जोगी को गिरफ्तार करें…
READ