
बिलासपुर—साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड को 11 सितम्बर 2015 को एक बार फिर सम्मान हासिल हुआ है। कम्पनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेषक ओमप्रकाष को बैगलुरू में सम्मान प्रदान किया गया ।
बेंगलुरू यशवंतपुर के विवान्ता बाई ताज में आयोजित’’एशिया पेसिफिक एच.आर.एम. कांग्रेस अवार्ड्स 2015’’ समारोह में एसईसीएल के सीएमडी ओमप्रकाष को ’’सी.ई.ओ. विद एच.आर. ओरिएंटेशन’’ अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
दो दिवसीय एशिया पेसिफिक एचआरएम कांग्रेस-2015 के 14वें संस्करण का थीम था-’’बिल्डिंग ए सस्टेनेबल एच.आर. प्रैक्टिस फॉर आर्गनाइजेशनल डेवलपमेंट’’ । ग्लोबल एडवाइजरी काऊंसिल तथा नेशनल एडवाइजरी काऊंसिल के मार्गदर्शन में संचालित इस संस्था का मानव संसाधन प्रबंधन में महत्वपूर्ण योगदान है ।