बैलेट बाक्स जमा करने में जबड़ापारा टीम अव्वल…बनाया रिकार्ड..स्ट्रांग रूम लगातार पहुंच रहे मतदान कर्मचारी

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—- बिलासपुर नगर निगम चुनाव के दौरान कुल 70 वार्डों के 495 बूथ पर मतदान किया गया। सबसे कोनी स्थित स्ट्रांग रूम पहुंचकर मतदान टीम बैलेट बाक्स जमा करना शुरू कर दिय है। सबसे पहले सरकंडा की जबड़ापारा टीम ने बैलेट वाक्स जमा कर रिकार्ड कायम किया। कुल पांच टीम एक साथ पहुंचकर बैलेट बाक्स जमा किया है। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

                 प्रदेश समेत बिलासपुर नगर निगम के मतदाताओं ने डेढ़ दशक बाद बैलेट से मतदान किया। मतदान के बाद हमेशा की तरह सबकी नजर रही कि इस बार कौन टीम सबसे पहले चुनाव सामाग्री को जमा करता है। इस बाद सरकंडा स्थित जबड़ापारा वार्ड क्रमांक 61 की बूथ क्रमांक 429 से 433 की टीम कोनी स्थित स्ट्रांग पहुंचकर चुनाव सामाग्री को जमा कर रिकार्ड बनाया है। 

                          जानकारी के अनुसार देवकीनंदन दीक्षित नगर वार्ड क्रमांक 61 की बूथ क्रमांक 429 से 433 की कुल पांच टीम सबसे पहले मतदान कार्रवाई कर स्ट्रांग रूम पहुंची। बैलेट वाक्स जमा करते हुए रिकार्ड बनाया है।

                 बताते चलें कि बूथ क्रमांक 429 में मतदाताओं की कुल संख्या 966, बूथ क्रमांक 430 में 818,बूथ क्रमांक 431 में 914, बूथ क्रमांक 432 में 1023 और बूथ क्रमांक 433 में कुल 929 मतदाता है। सभी बूथ नवीन प्राथमिक पाठशाला शास्त्रीनगर सरकंडा जबड़ापारा सरकंडा में है। अधिकारियों ने पहले पहुंची टीम को शुभकामनाएं दी है।

                            खबर लिखे जाने तक अन्य बूथ के मतदानकर्मी लगातार स्ट्रांग रूम पहुंचकर चुनाव सामाग्री जमा कर राहत महसूस करते हुए घर लौट रहे हैं।

TAGGED: , ,
close