बोर्ड परीक्षा कार्य मे लापरवाही,व्याख्याता व सहायक शिक्षक को नोटिस जारी

Shri Mi
1 Min Read
surajpur,news,chhattisgarh,hindi news,cg news,दौरे ,कमिश्नर , गड़बड़ियां, तहसीलदार , जनपद लिपिक, कारण बताओ नोटिस,कलेक्टर, आश्रम,छात्रावास , स्कूलों ,अचानक निरीक्षण , पांडातराई ,हायर सेकेडरी स्कूल,पांच शिक्षक, अनुपस्थित ,छात्रावास अधीक्षक , शो कॉज नोटिस ,जारी , निर्देश,Chhattisgarh, वेतन देयक, प्रस्तुत , ट्रेजरी अफसर ,थमाया ,कारण बताओ, नोटिस,kanker,chhattisgarh,jashpur nagar,news,चार अधिकारियों , कारण बताओ, नोटिस,लोकसेवा गारंटी , कोताही, मामला,डाईट, 08 अधिकारी-कर्मचारी,गैरहाजिर,कलेक्टर, शो-कॉज नोटिस जारी,छात्रावास अधीक्षक,शो कॉज नोटिस,मतदान अधिकारियों,प्रशिक्षण,लोकसभा चुनाव,अनुपस्थित,,नोटिस जारी,chhattisgarh,गैरहाज़िर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक,मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव,kondagaon,chhattisgarh news,hindi news

रायगढ़।Board Exam:बोर्ड की परीक्षाए मार्च प्रथम सप्ताह से शुरू हो चुकी है।उडनदस्ता दल द्वारा परीक्षा केन्द्रो मे पहुँचकर औचक निरीक्षण किया जा रहा है।इस कड़ी मे लापरवाही मिलने पर व्याख्याता व सहायक शिक्षक को स्पष्टीकरण मांगा गया है।विकासखंड शिक्षा अधिकारी रायगढ़ ने गिरधारिलाल वर्मा व्याख्याता(एलबी) और सुनील प्रधान सहायक शिक्षक पं कोडतराई को परीक्षा कार्य मे लापरवाही बरतने के संबंध मे नोटिस जारी किया गया है। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

जारी पत्र मे उल्लेख है कि तीन मार्च को हाईस्कूल परीक्षा 2020 विषय हिन्दी की परीक्षा के दौरान शाउमावि कोडतराई का औचक निरीक्षण उड़नदस्ता दल क्रमांक 3 के द्वारा किए जाने पर परीक्षा संचालन के दौरान कक्ष मे मोबाइल चालू रखे हुए थे।जो कि कार्य के प्रति घोर लापरवाही और परीक्षा कि गोपनियता भंग किया जाना परिलक्षित होता है।इस संबंध मे दोनों को पत्र प्राप्ति के दो दिवस के अंदर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close