अपने जन्मदिन पर कान्हा ने अंनाथ बच्चों के बीच में भी समय दिया। कान्हा अग्रवाल का जन्मदिन साइंस कालेज मध्य नगरी चौक राजीव गांधी चौक नूतन कॉलोनी चौक , पुराना बस स्टैण्ड स्थित राजीव प्लाजा में समर्थकों जमकर मनाया। समर्थकों ने केक काट कर आदित्य अग्रवाल के लिए लम्बी उम्र की कामना की। इसके पहले आदित्य अग्रवाल ने अपने पिता अमर अग्रवाल और माता शशि अग्रवाल से आशीर्वाद लिया।
आदित्य अग्रवाल ने भाजपा यूथ विंग के साथ शनिचरी बाजार, तेलीपारा मेडिकल कॉम्प्लेक्स पौधरोपड़ कर जन्मदिन मनाया। राजेंद्र नगर तिवारी चाल के अनाथ बच्चों के बीच पुस्तक कॉपी पेन और मिष्ठान का वितरण किया। इस मौके पर महापौर किशोर राय , रोशन सिंह,राकेश तिवारी आदित्य तिवारी ,राजा दुबे , विजय यादव , विजय ताम्रकार ,राजकिशोर शर्मा, संजय मुरारका,सीएमडी छात्रसंघ उपाध्यक्ष ऋषभ चतुर्वेदी,महर्षि वाजपेयी,अंगद सिंंह, अंकित जैन विशेष रूप से उपस्थित थे। सभी लोगों ने कान्हा अग्रवाल के जनम दिन को शानदार ढंग से मनाया।