Google search engine

भारत बंद को कांग्रेस का पूरा समर्थनःराहुल और पुनिया ने किया Twitter पर समर्थन

बिलासपुर/नईदिल्ली।अनुसूचित जाति / जनजाति समाज की ओर से आहुत भारत बंद का कांग्रेस ने पूर्ण समर्थन किया है। दिल्ली से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी और बिलासपुर से एआईसीसी महासचिव – छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल.पुनिया ने अलग -अलग ट्विट कर अपना समर्थन जताया है।राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि दलितों को भारतीय समाज के सबसे निचले पायदान पर रखना RSS/BJP के DNA में है। जो इस सोच को चुनौती देता है उसे वे हिंसा से दबाते हैं। हजारों दलित भाई-बहन आज सड़कों पर उतरकर मोदी सरकार से अपने अधिकारों की रक्षा की माँग कर रहे हैं। हम उनको सलाम करते हैं।

Join WhatsApp Group Join Now

वहीं पीएल पुनिया ने  ट्वीट किया है कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पीसीसी प्रमुख भूपेश बघेल के साथ एआईसीसी के महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल.पुनिया ने ट्विट कर  एससी / एसटी भारत बांद को पूर्ण समर्थन प्रदान किया है। उन्होने लिखा है कि  बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के प्रधान सिद्धांतों  के बाद यह दलित शक्ति  का असली प्रदर्शन था। जय भीम जय भरत

 

close
Share to...