भारी मात्रा में पकड़ायी दवाइयाँ

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IMG-20161218-WA0077बिलासपुर–सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बिलासपुर जिला प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से दवाई से भरे पिकअप को पकड़ा है। पिकअप में सरकार दवाईयां हैंं। जिन्हें निजी दवाई दुकान में खपाने का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन जिला प्रशासन ने खबर मिलते ही पिकअप समेत वाहन चालक को तेलीपारा में धर दबोंचा है। दवाई से भरे पिकअप का पीछा शहर में प्रवेश करने पहले से ही किया जा रहा था।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिती रात सरकारी दवाईयों से भरे हुए पिकअप को तेलीपारा क्षेत्र में पकड़ा  है। तेलीपारा में दवाइयों को खपाने का प्रयास किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि मेडिसिन के अवैध धंधे का कारोबारी तार  कोरबा- बिलासपुर -रायपुर से से जु़डा हो सकता है।

                          बताया जा रहा है कि लाखों की दवाईयों को खपाने में चिकित्सकों की भूमिका प्रमुख है। इसमें कोरबा और बिलासपुर के डाक्टर शामिल हो सकते हैं। जिला प्रशासन ने पिकअप को फिलहाल कोतवाली के हवाले किया है। खबर लिखे जाने तक मामले मे पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। लेकिन मामले की तहकीकात और धरपकड़ को जिला प्रशासन ने बहुत गोपनीय बनाकर रखा।

लाकडाउनः निगम ने बनाया कन्ट्रोल रूम..कमिश्नर ने कहा..अधिकारियों को दिया गया काम..मोबाइल नम्बर जारी..1 काल से होगा समस्याओं का निदान
READ