भूपेश बघेल ने कहा – अरपा को अरपा ही रहने देंगे…. रियल स्टेट नहीं बनाएंगे….प्राधिकरण भंग करने की बात किसी ने नहीं कही

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि अरपा नदी  से बिलासपुर के लोगों का भावनात्मक लगाव है। अरपा नदी है उसे अरपा ही रहने देंगे। इसे रियल स्टेट  नहीं बनने देंगे। बिलासपुर में पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए उन्होने यह बात कही।मुख्यमंत्री से पूछा गया था कि क्या अरपा विकासस प्रधिकरण को भंग किया जा रहा है। इसके जवाब में भूपेश बघेल बोले कि अरपा विकास प्राधिकरण को भंग करने की बात किसी ने नहीं कही है। उन्होने कहा कि अरपा को रियल स्टेट नहीं बनने देंगे। अरपा के साथ बिलासपुर के लोगों का भावनात्मक लगाव है । इसका पूरा सम्मान करते हुए अरपा को अरपा ही रहने देंगे।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

भूपेश बघेल ने कहा कि आज पूर्व मंत्री बी.आर. यादव की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित करने का मौका मिला। उन्होने याद किया कि पार्षद से लेकर उन्होने फ प्रदेश मंत्रिमंडलमें कई विभागों की जिम्मेदारी संभाली । उन्होने बिलासपुर के विकास के लिए काफी काम किए। जिसमें विश्वविद्यालयय की स्थापना से लेकर कई बड़े काम शामिल हैं।

यह भी पढे-दिग्गी बोले – भोपाल सीट पर नाथूराम गोड़से की जीत हुई ……. और महात्मा गाँधी हार गए

close