भोपाल में अध्यापक संघ के 2 सितंबर के प्रदर्शन में शामिल होंगी अध्यापक संघर्ष समिति,बनेगी आगे की रणनीति

Shri Mi
2 Min Read

chhattisgarh local news,cgwall,news portal,chhattisgarh,breaking news,bilaspurभोपाल।अध्यापक संघर्ष समिति मध्यप्रदेश ने 2 सितंबर को भोपाल में होने वाले शासकीय अध्यापक संघ के विरोध प्रदर्शन को समर्थन देते हुए अध्यापकों से अपील करती है कि वह संघ संगठन का चोला उतारकर अधिक से अधिक संख्या में भोपाल पहुंचकर विरोध कार्रवाई को सफल बनाएं साथ ही अध्यापक हितैषी संगठनो से भी निवेदन की वह भी इस विरोध प्रदर्शन मे अवश्य शामिल हो।आप सब की उपस्थिति से हम सब को संयुक्त विरोध प्रदर्शन की रणनीति बनाने मे मदत मिलेगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अध्यापक संघर्ष समिति मध्यप्रदेश इसी दिन भोपाल में कार्यक्रम के बाद अपनी राज्य स्तरीय बैठक करेगी। जिसमें मौजूदा स्थिति के बारे में विचार-विमर्श कर आगे की योजना बनाई जाएगी।
अध्यापक संघर्ष समिति मध्यप्रदेश ने अपने सभी राज्य, जिला, संभागीय संयोजकों से अपील करती है कि सभी 2 सितंबर की बैठक में अनिवार्य रूप अपने-अपने क्षेत्र से अध्यापक साथियो के साथ उपस्थित रहें।

2 सितंबर को अध्यापक संघर्ष समिति मध्यप्रदेश की बैठक दोपहर 3 बजे से राम मंदिर परिसर, मनोहर डेरी के पीछे, रेल्वे स्टेशन के पीछे भोपाल में होगी। बैठक में सभी संयोजकों की उपस्थिति अनिवार्य है।

बाबुलाल मालवीय प्रान्तीय संयोजक,सुरेश यादव प्रांतीय समन्वयक,महेश भादे प्रांतीय सह समन्वयक, हीरानंद नरवरिया प्रान्तीय मीडिया प्रभारी,रमेश पाटिल प्रांतीय कार्यकारी संयोजक, सुश्री फातिमा बानो प्रांतीय संयोजक महिला प्रकोष्ठ, श्रीमती रेणू सागर प्रांतीय सह संयोजक,ताराचंद भलावी प्रांतीय सह संयोजक, अशोक झकवालिया प्रांतीय सह संयोजक, सतेंद्र तिवारी प्रांतीय सह संयोजक, लीलाधर नागले प्रांतीय सह संयोजक, हेमेंद्र मालवीय प्रांतीय सह संयोजक, डी के त्रिपाठी, प्रांतीय सह संयोजक, सतीश गोहते संभागीय संयोजक, महेश पान्डेय संभागीय संयोजक, राजीव लवानिया संभागीय संयोजक, अवनीश श्रीवास्तव संभागीय संयोजक, दिनेश तिवारी संभागीय संयोजक, बालकिशन शुक्ला संभागीय संयोजक शामिल थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close