दो दिन पहले आंधी तूफान में कानन पेंड़ारी में कई पेड़ गिर गए। डालियां टूटकर रास्तों पर गिर गयी। आंधी तूफान और डालियों के गिरने से जानवरों के केज भी प्रभावित हुए। इसके चलते पर्यटकों के लिए तैयार किया गया रास्ता पूरी तरह बाधित हो गया। जानवरो तक पहुचने वाले रास्ते भी ब्लाक हो चुके थे। तीन दिन लगातार प्रयास के बाद व्यवस्था को दुरूस्त कर लिया गया है। पेड़ों के गिरने से जिन केजों को नुकासन हुआ उन्हें बदल दिया गया अथवा मरम्मत के बाद दुरूस्त कर लिया गया है।
कानन पेंडारी मिनी जू अधीक्षक टीआर जयसवाल ने बताया कि लगभग सौ पेड़ो की ड़ंगालियों को काट कर हटाया गया है। व्यवस्थाएं पूरी तरह दुरुस्त तहो चुकी हैं। मंगलवार से पर्यटकों के लिए कानन का दरवाजा हमेशा के लिए खोल दिया जाएगा। उन्होने बताया कि सोमवार को कानन में अवकाश रहता है।