
बिलासपुर— नगरीय निकाय, वाणिज्यिक कर, उद्योग,वाणिज्य एवं सार्वजनिक उपक्रम विभाग के मंत्री अमर अग्रवाल 31 अक्टूबर शनिवार को नगर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। अग्रवाल सर्वप्रथम शाम 4 बजे पाटीदार भवन उस्लापुर रोड में आयोजित रंगमंच का लोकार्पण करेंगे।
मंत्री अमर अग्रवाल शाम 5 बजे मगरपारा स्थित अम्बेडकर स्कूल में प्रथम तल हाल और शेड निर्माण कार्य को जनता को समर्पित करेंगे। इसके बाद शाम 6.00 बजे लिंकरोड में लगे स्ट्रीट लाईट का लोकार्पण सी.एम.डी. चैक में करेगें। रात्रि 8.00 बजे हॉटल आनंदा इम्पीरियल व्यापार विहार में छत्तीसगढ़ शिशुरोग एकेडमी के 15वें राज्य स्तरीय सम्मेलन में शामिल होगें।