मंत्री अमर ने दिए शराब दुकान में गड़बड़ी की जांच करने एसपी को निर्देश,सेल्समेनों को अब महीने के 7 तारीख तक मिल जाएगी तनख्वाह

रायपुर।वाणिज्यिक कर एवं उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल ने अधिकारियों की बैठक लेकर आबकारी विभाग के काम-काज की समीक्षा की।मंत्री ने शराब दुकानों में कार्यरत सेल्समनों के वेतन भुगतान में सामान्यतया विलंब होने पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि हर महीने 7 तारीख तक अनिवार्य रूप से वेतन भुगतान हो जाने चाहिए। जिन प्लेसमेन्ट एजेन्सियों के जरिए इनकी सेवाएं ली जा रही है, उन्हें इस तिथि तक वेतन भुगतान हो जाने संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।आबकारी भवन में आयोजित राज्य स्तरीय बैठक में आबकारी आयुक्त डी.ड.ी सिंह, ओ.एस.डी. एस.आर.सिंह सहित सभी जिलों से आए आबकारी अधिकारी उपस्थित थे।मंत्री अमर ने विस्तृत समीक्षा करते हुए सभी शराब दुकानों का अभिलेख संधारित करने और हिसाब-किताब दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शराब दुकान में दो-दो पंजी रखी जाए। इनमें हर दिन की बिक्री का उल्लेख किया जाना चाहिए। इसका मिलान और ऑडिट विभाग द्वारा नियुक्त किए गए चार्टर्ड एकाउण्टेण्ट द्वारा किया जाना चाहिए।रायपुर के पुरानी बस्ती स्थित एक शराब दुकान में राशि की गड़बड़ी को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिए। उल्लेखनीय है कि लगभग साढ़े 4 लाख रुपए की गड़बड़ी का मामला उक्त दुकान में सामने आया है, जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने जांच होते तक इस इलाके के आबकारी इंस्पेक्टर को हटाने के निर्देश दिए।