
बिलासपुर—गुरूनानक जयंती के अवसर पर प्रदेश के नगरीय निकाय, वाणिज्यिक कर, उद्योग एवं वाणिज्य तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग मंत्री अमर अग्रवाल ने प्रदेशवासियों को गुरूनानक जयंती की बधाई दी है। अपने बधाई संदेश में अमर ने कहा कि सिख पंथ के संस्थापक गुरूनानक देव जी ने जात-पात का विरोध करते हुए समस्त हिन्दू समाज को एक सूत्र में पिराने का काम किया है।
अमर अग्रवाल ने बताया कि नानक देव ने कहा है कि तुम मनुष्य की जाति पूछते हो, लेकिन जब व्यक्ति ईश्वर के दरबार में जाएगा तो वहां जाति नहीं पूछी जाएगी। सिर्फ उसके कर्म देखे जाएंगे। इसलिए आप सभी जाति की तरफ ध्यान न देकर अपने कर्मों को दूसरों की भलाई में लगाओ। हमें उनके बताए मार्गो, आदर्शो और सिद्धांत पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। जिसकी आज बहुत जरूरत है।