
बिलासपुर । पाटलिपुत्रा संस्कृति विकास मंच के संरक्षक एसपी सिंह के नेतृत्व में नगरीय प्रसासन मंत्री अमर अग्रवाल से समाज के सभी लोगों ने मुलाकात की । साथ ही अपनी समस्याओ से अवगत कराया। अमर अग्रवाल ने तुरंत अधिकारी को समस्याओं का निवारण का निर्देश दिए |समाज के रौशन सिंह, बी बी तिवारी,अशोक झा ,धर्मेन्द्र दास ,गन्नाथ मिश्रा ,प्रमोद सिंह ,चंद्र मोहन सिंह ,जेपी सिंह ,गणेश गिरी .एवं समाज के कई प्रमुख साथी इस मौके पर उपस्थित थे|