
बिलासपुर– प्रदेश के नगरीय निकाय, वाणिजिय कर, वाणिज्य एवं उद्योग, सार्वजनिक उपक्रम मंत्री अमर अग्रवाल ने सभी मुस्लिम समाज के लोगों को ईद उल अज्हा की दिली मुबारक बाद दी है।
इस मौके पर अग्रवाल ने कहा कि, कुर्बानी के पर्व पर हमें केवल आज के दिन ही नहीं हर दिन अल्लाह के हुक्म को मानना है। समाज में हम एक नेक इंसान बने, जिससे समाज और देश की उन्नति हो सकें। जीवन में हम ऐसा रास्ता चुने जिससे समाज और देश को समग्र विकास का तोहफा मिले। अमर ने कहा कि प्रत्येक पर्व हमें नेक रास्ते पर चलने की प्रेरणा देतें हैं। बकरीद भी इसी प्रकार का महत्वपूर्ण है।
अमर अग्रवाल में मक्का भगदड़ में हुई मौत के लिए भी गहरी संवेदना जाहिर की है।