मंत्री रवीन्द्र चौबे ने कहा-भाजपा के नेता सरकार से ब्लू प्रिंट मांग रहे हैं, जबकि सरकार के पास भाजपा का ब्लैक प्रिंट मौजूद है

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर।प्रदेश सरकार के मंत्री रविन्द्र चौबे और मोहम्मद अकबर मंगलवार को मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने रमन सरकार के 180 महीने और अपनी सरकार के 18 महीने के कार्यकाल की तुलना कर तीखे  प्रहार किए।मंत्री चौबे ने कहा कि भाजपा के नेता सरकार से ब्लू प्रिंट मांग रहे हैं, जबकि सरकार के पास भाजपा का ब्लैक प्रिंट मौजूद है। हमारे वायदे याद दिलाए जा रहे हैं, जबकि खुद भूल गए।रवीन्द्र चौबे ने पिछली सरकार की नाकामियों को गिनाया और कहा कि क्या प्रदेश की जनता झीरम हमले को भूल गई? सारकेगुड़ा और एडसमेटा  को भूला दिया? उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों में 3 हजार किसानों ने खुदकुशी की है। जिस प्रकार DMF फंड में घोटाले हुए हैं, यह किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने नसबंदी कांड का जिक्र करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के बाजार को नकली दवाओं से भर दिया गया था।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक कीजिये  

Join Our WhatsApp Group Join Now

कृषि मंत्री ने कहा कि शराब के धंधे में कमीशनखोरी की बात रमन सिंह ने कबूल की थी। उन्होंने रायगढ़ में पार्टी की एक बैठक में कार्यकर्ताओं से एक साल कमीशन लेना बंद करने की अपील की थी। रमन सिंह के मंत्रिमंडल के सदस्य की पत्नी के किसी दूसरे के नाम से परीक्षा देने का मामला सुर्खियों में रहा है। महानदी का पानी बेचने का मामला चर्चा रहा है।

मंत्री श्री चौबे ने कहा कि उद्योगों के साथ एमओयू किया गया और फिर जमीन बेच दी गई। जबकि एक भी उद्योग नहीं लगे। कृषि मंत्री ने कहा कि रमन सिंह के इन बातों का जवाब देना चाहिए। परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर 15 साल में पिछली सरकार के अधूरे  वायदों को गिनाया। 

close